Punjab

Punjab: ‘मान’ सरकार की ‘सीएम दी योगशाला’ को मिल रहा अच्छा रिस्पांस

पंजाब
Spread the love

Punjab की मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ का राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के साथ-साथ का राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। पंजाब राज्य के कई स्थानों पर योग कक्षाओं (Yoga Classes) का संचालन किया जा रहा है, जिनसे बड़ी संख्या में लोग जुड़ कर आरोग्य व्यवस्था (Health System) का लाभ उठा रहे हैं। इसकी शुरुआत पंजाब वासियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और बीमारियों से दूर रखने के लिए की गई थी। इसका लक्ष्य था कि इन योग शालाओं के माध्यम से राज्य के जवान, बुजुर्ग और बच्चे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और खुद को निरोग बनाएं। पंजाब के 25 से अधिक शहरों में ‘सीएम दी योगशाला’ (CM The Yogashala) चलाई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann का साकार सपना..बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

‘सीएम दी योगशाला’ का लोगों के मिल रहा लाभ

पंजाब में ‘सीएम दी योगशाला’ (CM Di Yogashala) अहम है। स्कीम के जरिए निःशुल्क योग कक्षाएं दी जा रही हैं। 35 हजार से अधिक लोग इस स्कीम की लाभ उठा रहे हैं। सरकार की पहल के तहत प्रदेश के सभी जिलों, ब्लॉकों और गांवों में लोगों को मुफ्त योग कक्षाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुफ्त योग प्रशिक्षण के लिए टोल-फ्री नंबर 7669 400 500 जारी किया गया है।

लोगों को मुफ्त में दे रहे योग प्रशिक्षण

पंजाब में प्रमाणित और प्रशिक्षित योग शिक्षकों की टीमें गठित की गई हैं, जिन पर ‘सीएम दी योगशाला’ (CM Di Yogashala) का जिम्मा है। ये योग टीचर सोसाइटियों और मोहल्लों में लोगों को मुफ्त में योग प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Pic Social Media

पंजाब वासियों को स्वस्थ और खुशहाल जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से ‘सीएम दी योगशाला’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस पहल के अनुसार पंजाब के सभी जिलों, ब्लॉकों और गांवों में लोगों को मुफ्त योग कक्षाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इन योग कक्षाओं का लाभ उठा रहे हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब सरकार की आय बढ़ी, विकास प्राधिकरण की ‘ई-नीलामी’ से कमाए करोड़ों रुपए

मान सरकार (Mann Government) ने प्रदेश भर में प्रमाणित योग शिक्षकों की टीमों का गठन किया है जो सोसाइटियों और मोहल्लों में लोगों को योग की मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों की शारीरिक और मानसिक सेहत में सुधार लाना और योग के महत्व को उजागर करना है। योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक है।