Punjab

Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर की होगी स्थापना

पंजाब
Spread the love

Punjab में साइबर हमलों से निपटने के लिए मान सरकार का बड़ा कदम, सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर की होगी स्थापना

Punjab News: देशभर में इन दिनों साइबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) के मामले बढ़ते जा रहा है। हर दिन नए नए तरीकों से लोगों के साथ साइबर अपराधी फ्रॉड कर रहे हैं। साइबर फ्रॉड के साथ साथ साइबर अटैक (Cyber ​​Attack) का भी खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिसको देखते हुए पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Government) अलर्ट हो गई है। पंजाब को साइबर अटैक से बचाने के लिए मान सरकार ने फैसला लिया है कि साइबर सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (Cyber ​​Security Operation Center) स्थापित होगी। इस प्रोजेक्ट पर कुल 42 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यह दावा पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में प्रेस कांफ्रेंस में किया है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी सरकारी विभागों की वेबसाइट और दूसरी चीजों को शामिल किया जाएगा। यह सिस्टम दुनिया का सबसे बेहतर और अच्छा सिस्टम होगा। इसके लिए काम शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार ने चीनी मांझे पर लगाया रोक, इस्तेमाल की जानकारी देने वाले को मिलेगा 25,000 का इनाम

Pic Social Media

31 जनवरी तक पटवारियों से जुड़ी सेवाएं होगी ऑनलाइन

पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने कहा कि पंजाब के सेवा केंद्रों में लोगों को दी जाने वाली सेवाओं में सुधार हुआ है। सेवा केंद्रों में पेंडेंसी 0.17 प्रतिशत है, जो कि पूरे देश में में सबसे कम है। इसी महीने की आखिरी तारीख तक पंजाब में पटवारियों से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएं ऑनलाइन हो जाएंगी। इससे लोगों को काफी फायदा होगा। मान सरकार द्वारा 438 सेवा सेवा केंद्रों के जरिए लोगों को दी जा रही हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

पंजाब पुलिस हर मामले को सुलझाने में सक्षम-कैबिनेट मंत्री

पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर पर उठ रहे सवालों के जवाब में मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब पुलिस हर मामले को सुलझाने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
इस दौरान मंत्री अमन अरोड़ा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि यह बीजेपी की हार की निशानी है। इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी पहले से अधिक मजबूती से सत्ता में आएगी। जाली वोटें बनवाने और असल वोटें काटने के आरोप भी अमन अरोड़ा ने बीजेपी पर लगाए हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मान सरकार ने बढ़ा दी तनख्वाह

किसान आंदोलन को लेकर कही ये बात

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मामले में अमन अरोड़ा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। अमन अरोड़ा ने कहा कि अगर किसी को नहीं पता किसान नेता कहां बैठें हैं तो मैं उनको किसानों के पास अपनी गाड़ी में बैठा कर छोड़ दूंगा। किसानों के जत्थे के पुनः दिल्ली कूच के फैसले पर अमन अरोड़ा ने केंद्र सरकार पर किसानों की आवाज ना सुनने का आरोप लगाया है।