Punjab

Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, RTO सेवाओं में हुआ बदलाव, लोगों को मिलेगी राहत

पंजाब
Spread the love

Punjab: पंजाब में एक ही केंद्र पर मिलेगी RTO की सेवाएं, नहीं लगाने होंगे ऑफिस के चक्कर

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब के लोगों को राहत देने के लिए मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब पंजाब के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आरटीओ (RTO) की 29 प्रकार की सेवाएं सेवा केंद्रों में मिलेंगी। रीजनल ट्रांसपोर्ट दफ्तर (Regional Transport Office) की ओर से वाहनों की रजिस्ट्रेशन से लेकर ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) जैसी 29 प्रकार की सेवाएं अब भविष्य में सेवा केन्द्रों में देने की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसके तहत आम जनता इन सेवाओं को सेवा केन्द्रों से अप्लाई कर सकेगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab के पानी की चोरी करने के बीजेपी के घटिया मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे: CM Mann
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस विषय में सेक्रेटरी आर.टी.ए. खुशदिल सिंह संधू की ओर से सेवा केन्द्रों के कर्मचारियों को ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। पिछले 3 दिनों से यह ट्रेनिंग कर्मचारियों को दी जा रही है। इन सेवाओं के लिए कैसे अप्लाई करना है। इसके बारे में कर्मचारियों को जानकारी दी जा रही है। बता दें कि स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की ओर से पूरे पंजाब के रीजनल ट्रांसपोर्ट दफ्तरों और एस.डी.एम.एज. की ओर से ट्रांसपोर्ट विभाग (Transport Department) संबंधी दी जाने वाली सेवाओं को सेवा केन्द्रों में शिफ्ट करने संबंधी लिखित निर्देश जारी हो चुके हैं। ऑनलाइन सेवाएं (Online Services) लेने के लिए ज्यादातर लोग एजेंटों के शिकार बन रहे थे जिससे भ्रष्टाचार हो रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में तय सरकारी फीस अदा करके लोग सेवा केन्द्रों से ही आवेदन दे सकते हैं।

कौन-कौन सी सेवाएं

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के निर्देश पर सेवा केन्द्रों में लर्निंग लाइसेंस, नया लाइसेंस, हाईपोटैबीकेशन, एडीशन, टरमिनेशन, डुप्लीकेट आरसी, ट्रांसफर ऑफ ऑनरशिप आदि जैसी सेवाओं को आने वाले दिनों में सेवा केन्द्रों में शिफ्ट किया जा रहा है।

ये भी पढे़ंः Punjab: सचिव मोहम्मद तायब ने डिवीजनल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और SSP के साथ की समीक्षा बैठक

भ्रष्टाचार पर लगा लगाम

आपको बता दें कि विजलेंस विभाग की ओर से पंजाब में ऑटोमेटिड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर रेड की गई थी, क्योंकि शिकायतें मिल रही थी कि टेस्ट लेने के दौरान भ्रष्टाचार हो रहा है। एजेंटों से भेजे गए लोगों के टैस्ट पास किए जा रहे हैं और जो व्यक्ति खुद बिना एजैंट के टैस्ट देता है उसको टैस्ट में फेल कर दिया जाता है। इस मामले में लुधियाना और कुछ अन्य जिलों में एजेंट पकड़े भी गए। इसके साथ ही सेक्रेटरी आर.टी.ए. खुशदिल सिंह ने पदभार संभालते ही ट्रैक पर काफी सख्ती कर रखी थी। सिर्फ यही नहीं ट्रैक में वर्षों से तैनात कर्मचारियों को भी सीट से बदलकर दफ्तर में अन्य सीटों पर तैनात कर दिया था। इन कर्मचारियों के जिले शिफ्ट करने के लिए भी एस.टी.सी. को लिखित रूप से कहा गया था। मान सरकार के इन प्रयासों न सिर्फ भ्रष्टाचार पर लगाम लगा बल्कि लोगों को बेहतर सुविधाएं भी मिल रही हैं।