Punjab की मान सरकार राज्य में चलाए जा रहे आम आदमी क्लिनिक के नाम में बदलाव करेगी।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार राज्य में चलाए जा रहे आम आदमी क्लिनिक (Aam Aadmi Clinic) के नाम में बदलाव करेगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र से पंजाब सरकार की बातचीत चल रही है और जल्द ही इसे फाइनल कर लिया जाएगा। इससे पंजाब को नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission) के तहत केंद्र से फंड (Fund) मिलने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: तरुनप्रीत सिंह सौंद ने उद्योगपतियों की जायज़ मांगों को मानने का भरोसा दिया
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी क्लिनिकों के लिए फंड जारी करने के लिए तैयार हो गई है, जिसके अनुसार आधे से ज्यादा क्लीनिकों के नामों को बदला जाएगा।
इस योजना के लिए केंद्र के साथ ही पंजाब सरकार (Punjab Government) की तरफ से संयुक्त रूप से फंड (Fund) जारी किया जाता है। उन्होंने बताया कि पंजाब के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की बिल्डिंगों में चल रहे आम आदमी क्लिनिक पर इस बदलाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
कुल 872 आम आदमी क्लिनिक
पंजाब राज्य में इस समय 872 आम आदमी क्लिनिक (Aam Aadmi Clinic) चल रहे हैं। इन क्लिनिकों में विभाग की तरफ से 80 तरह की दवाइयां व 38 तरह के टेस्ट फ्री देने देने की प्रक्रिया चल रही है। पंजाब सरकार का दावा है कि केंद्र ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत अभी तक 650 करोड़ का फंड जारी नहीं किया है, जिससे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नया नाम भी फाइनल कर लिया गया
पंजाब सरकार (Punjab Government) की तरफ से क्लीनिकों का नया नाम भी फाइनल कर लिया गया है। लेकिन अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। इस योजना में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की ब्रांडिंग होगी।
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार आने के बाद ही दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी क्लीनिक बनाए गए थे, जिसमें सीएम भगवंत मान की फोटो भी लगी है। केंद्र ने इस पर ऐतराज जताते हुए नेशनल हेल्थ मिशन के तहत मिलने वाली राशि रोक ली थी।