Punjab: पंजाब में परिवहन सुधार को लेकर भगवंत मान सरकार ने उठाया महत्वपूर्ण कदम
Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी और खुशकर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Government) ने राज्य के सार्वजनिक परिवहन प्रणाली (Public Transport System) को मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मान सरकार ने राज्य के 5 प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बसें (Electric Buses) चलाने की योजना बनाई है और इसके लिए 347 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: अमेरिका से निर्वासित हुए भारतीयों को लेकर CM मान ने कही बड़ी बात, बोले-देश के लिए शर्म की बात

पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Dr. Ravjot Singh) ने इसको लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इन 347 बसों में से अमृतसर, जालंधर और लुधियाना सभी शहर के लिए 100 बसें खरीदी जाएंगी, वहीं पटियाला शहर के लिए 50 बसें खरीदी जाएंगी। मंत्री बसों की खरीद को लेकर अधिकारियों के साथ एक मीटिंग किए, जिसमें उन्होंने यह घोषणा की।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि मान सरकार मोहाली क्लस्टर के लिए भी इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा शुरू करने की योजना बना रही है। इस क्लस्टर में खरड़, कुराली, जीरकपुर, मुल्लांपुर, डेराबस्सी और बनूड़ जैसे शहर शामिल होंगे। पंजाब म्युनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (पीएमआईडीसी) द्वारा मोहाली के लिए इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की संभावनाओं का अध्ययन पहले ही पूरा किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब में जमीन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मान सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जारी हुआ आर्डर
मंत्री ने आगे कहा कि इलेक्ट्रिक बसें शहरवासियों को आरामदायक और विश्वसनीय परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराएंगी। मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने जोर देते हुए कहा कि मान सरकार की यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि नागरिकों को आधुनिक, सुविधाजनक और कुशल शहरी परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

