Punjab

Punjab: रविदास जयंती को लेकर मान सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 1 दिन की सरकारी छुट्टी का किया ऐलान

पंजाब
Spread the love

Punjab: पंजाब में इस दिन रहेगी सरकारी छुट्टी, मान सरकार ने जारी किया आदेश

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Government) ने श्री गुरु रविदास जी (Shri Guru Ravidas Ji) के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 12 फरवरी को पूरे पंजाब (Punjab) में अवकाश घोषित कर दिया है। साथ ही 11 फरवरी को जालंधर (Jalandhar) जिले में होने वाली शोभा यात्रा के कारण जालंधर जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन सभी सरकारी और निजी स्कूल (School) बंद रहेंगे। इस प्रकार, जालंधर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 11 और 12 फरवरी को बंद रहेंगे। सरकार द्वारा लिए गए इस फैसला का समाज के लोगों ने स्वागत किया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मंत्री गुरमीत खुड्डियां ने अधिकारियों संग की बैठक, जल्द से जल्द पशुधन गणना पूरी करने के दिए निर्देश

Pic Social Media

जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों की धार्मिक भावनाओं और स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जालंधर जिले की सीमा में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल- कॉलेजों में 11 फरवरी को अवकाश घोषित किया है। उपायुक्त ने आदेशों में कहा गया है कि यह आदेश उन स्कूलों व कॉलेजों की संबंधित कक्षाओं पर लागू नहीं होंगे, जहां उक्त तिथि को बोर्ड व विश्वविद्यालय की परीक्षाएं निर्धारित हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि 12 फरवरी को देशभर में श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती (Ravidas Jayanti) धूमधाम से मनाई जाएगी। इसी को लेकर यह फैसला लिया गया है। प्रकाश पर्व को लेकर पंजाब के विभिन्न जिलों में 11 फरवरी को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब पुलिस के 3 इंस्पेक्टर बनाए गए DSP, CM भगवंत मान ने जारी किया आदेश

2 दिन मांस-शराब की दुकानें भी बंद

श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर 11 और 12 फरवरी को मीट और शराब की दुकानें बंद रखने का भी मान सरकार ने ऐलान किया गया है। डीसी जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव और इस संबंध में 11 फरवरी को विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा के मद्देनजर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।