Punjab

Punjab: मान सरकार ने सरकारी बसों को लेकर लिया बड़ा फैसला, आम लोगों को मिलेगी राहत

पंजाब
Spread the love

Punjab: पंजाब में सरकारी बस सेवा को मिलेगा नया जीवन, आवागमन होगा और आसान

Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जबसे कमान संभाली है, तबसे राज्य में प्रशासनिक निर्णयों में तेजी आई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद जमीन पर उतरकर विकास कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य कर रही है। मान सरकार का प्रयास है कि पंजाब (Punjab) के लोगों को सरकार की सभी सेवाएं मिले। इसी सोच के तहत अब मान सरकार राज्य की सरकारी बसों को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। आपको बता दें कि पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Minister Laljit Singh Bhullar) ने पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) और PRTC के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजाब में नई बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Punjab: बिट्टू अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए रोजाना मेरे खिलाफ जहर उगलते हैं: CM Mann

आपको बता दें कि पनबस में 606 और PRTC में 656 नई बसें शामिल की जाएंगी। इसके साथ ही 100 मिनी बसें भी खरीदी जाएंगी, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आवागमन सुचारू हो सके। वीरवार को पंजाब रोडवेज और पी.आर.टी.सी. के अधिकारियों के साथ नई बसों की खरीद संबंधी चल रही प्रक्रिया की समीक्षा के लिए रखी गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Minister Laljit Singh Bhullar) ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को बेहतर सरकारी बस सेवा प्रदान करने की दिशा में किए गए प्रयासों के चलते लोगों का सरकारी बस सेवा में विश्वास दोबारा बहाल हुआ है। इसी के परिणामस्वरूप प्रति किलोमीटर के हिसाब से सरकारी बसों की आमदनी में वृद्धि दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: पानी के मुद्दे पर हाईकोर्ट का फैसला राज्य के लिए नैतिक जीत- CM मान

ट्रांसपोर्ट मंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि पुरानी बसों के खराब होने से पहले नई बसों की खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। जिससे पंजाब के आम लोगों को सफर करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। इस बैठक में PRTC के मैनेजिंग डायरेक्टर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, पंजाब रोडवेज के डायरेक्टर राजीव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।