सीएम भगवंत मान की अगुवाई में जारी अभियान
Punjab News: पंजाब की मान सरकार और राज्य पुलिस नशे के खिलाफ (Against Drug Addiction) लगातार आक्रामक कार्रवाई कर रही है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की अगुवाई में प्रदेश में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए हर स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते दिन पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने राज्य भर में 353 ठिकानों पर छापेमारी कर 91 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 74 एफआईआर दर्ज कीं।
ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?
‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान का दिख रहा है असर
नशे को लेकर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सरकार और उनकी पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। आप सरकार ने डेटा साझा किया है, जिसके मुताबिक ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के 208वें दिन पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 353 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पूरे राज्य में 74 एफआईआर दर्ज की गईं और 91 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दिखाती है।
208 दिनों में 30,944 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद
‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान (War Against Drugs Campaign) के 208 दिनों में कुल 30,944 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के कब्जे से लगभग 8.7 किलो हेरोइन, 13 किलो भुक्की, 5 किलो अफीम, 1113 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 8100 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। यह उपलब्धियां सीएम मान के प्रयासों का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं और राज्य में नशे के खिलाफ सकारात्मक बदलाव को रेखांकित करती हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
लगातार छापेमारी से तस्करों में खौफ
पंजाब पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इन छापों में न सिर्फ ड्रग्स जब्त किए गए बल्कि सक्रिय तस्करों को भी पकड़ा गया है। सरकार का मानना है कि इन कदमों से नशा तस्करी पर लगाम लगेगी और आने वाले महीनों में पंजाब नशा मुक्त बनने की ओर अग्रसर होगा।
‘आप’ सरकार के आने के बाद तेज हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि पंजाब में ‘आप’ सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही नशे के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ा गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कई बार स्पष्ट किया है कि राज्य को नशा मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है। पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाए।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित राज्य स्तरीय समारोहों के लिए लोगो जारी किया
आगे भी जारी रहेगा सख्त एक्शन
सरकार ने साफ कर दिया है कि यह मुहिम अब रुकने वाली नहीं है। हर जिले में स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाए। जनता से भी अपील की गई है कि वे इस मुहिम में सरकार का साथ दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।