Punjab: बुड्ढा दरिया की सफाई को लेकर मान सरकार की मुहिम तेज, जारी किए सख्त निर्देश
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली सरकार बुड्ढा दरिया को साफ करने के लिए लगातार काम कर रही है। बुड्ढा दरिया (Buddha Dariya) को साफ करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए स्थानीय सरकार मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल (Sant Balbir Singh Seechewal) ने शनिवार को बुड्ढा दरिया को पुनर्जीवित करने के प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया।
ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब में फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर गिर रही गाज, मान सरकार का सख्त एक्शन जारी

आपको बता दें कि ताजपुर रोड पर स्थित 225 एम.एल.डी जमालपुर एस.टी.पी में अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और राज्यसभा सदस्य सीचेवाल ने बुड्ढा दरिया या सीवर लाइनों में उद्योगों द्वारा गंदा पानी और गोबर फेंकने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक मदन लाल बग्गा, मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर, डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर, डी.सी. जतिंदर जोरवाल, नगर निगम कमिश्नर (Municipal Corporation Commissioner) आदित्य डिचलवाल समेत पी.पी.सी.बी, भूमि संरक्षण, सिंचाई विभाग के दूसरे अधिकारी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल ने कहा कि मान सरकार बुड्ढा दरिया को पुनर्जीवित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जनता और उद्योगों को भी मान सरकार और प्रशासन का समर्थन करना चाहिए जिससे इस लक्ष्य को हासिल करने में आसानी हो। उन्होंने आगे कहा कि सरकार या अधिकारी किसी भी उद्योग के विरोध में नहीं हैं, लेकिन किसी को भी दरिया में गंदा पानी या गोबर फेंकने की अनुमति नहीं है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नगर निगम के अधिकारियों को डेयरी कॉम्प्लेक्स से गोबर इकट्ठा करने और निर्धारित स्थानों पर डंप करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अधिकारियों को डेयरी कॉम्प्लेक्स से गोबर लाने के लिए एक प्राइवेट ठेकेदार नियुक्त करने की प्रक्रिया को तेज करने के भी निर्देश दिए गए।
राज्यसभा सदस्य सीचेवाल ने कहा कि बीते 2 महीनों में कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह का बुड्ढा दरिया की सफाई प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के लिए यह आठवां दौरा था, जो इस प्रोजेक्ट के प्रति सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।
इसके बाद, कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Dr. Ravjot Singh) और राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल ने ताजपुर रोड डेयरी कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने उस स्थान का भी दौरा किया, जहां राज्यसभा सदस्य सीचेवाल की अगुवाई में कार सेवा के तहत दरिया किनारे इश्नान घाट बनाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल ने जनता और उद्योगों से बुड्ढा दरिया की सफाई में अधिकारियों का समर्थन करने की अपील की।

