Punjab के इन 6 जिलों का होगा तेजी से विकास, मान सरकार लागू करेगी बड़ा प्रोजेक्ट
Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार लगातार पंजाब के विकास के लिए काम कर रही है। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) पंजाब के शहरों को स्मार्ट और सभी सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए समय समय पर कल्याणकारी योजनाएं लाते रहते हैं। इसी क्रम में एक बार फिर पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने जालंधर, लुधियाना समेत 6 जिलों में हाउसिंग प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी में है। पंजाब के 6 जिलों में नए बड़े प्रोजेक्ट लगने से इन जिलों में 5 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहित (Acquire) होगी। मुख्य सचिव के.पी.एस. सिन्हा की मंजूरी के बाद हाउसिंग प्रोजेक्ट एंड अर्बन डिवेलपमेंट (Housing Project and Urban Development) के इस प्रोजेक्ट का रास्ता साफ हो गया है। 10 फरवरी को होने वाली मान कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: बिजली बिल को लेकर मान सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पढ़िए पूरी खबर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि इस योजना के लिए मुख्य सचिव ने संबंधित जिलों के विकास प्राधिकरण (Development Authority) के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। बैठक में विचार-विमर्श के बाद इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई। शहरी आवास विकास सचिव और राज्य के मुख्य सचिव इस प्रस्ताव को राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के सामने पेश करेंगे। कैबिनेट की बैठक के बाद इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः CM Mann: दिल्ली पुलिस पर बरसे पंजाब के सीएम मान..कहा सीएम आवास पर रेड सोची समझी साजिश
स्कूलों, अस्पतालों और शॉपिंग मॉल के लिए भी प्लॉट
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के लिए 5 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहित (Acquire) की जाएगी। इसके बाद लुधियाना, जालंधर, पटियाला, अमृतसर, बठिंडा और मोहाली में अलग-अलग श्रेणियों में प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। इस योजना में उचित मूल्य पर रिहायशी, कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल प्लॉट लोग खरीद सकेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों, अस्पतालों (Hospitals) और शॉपिंग मॉल (Shopping Malls) के लिए भी प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। रिहायशी प्लाट 150, 200, 300 और 500 गज के होंगे। मोहाली में 1,000 एकड़ और अन्य शहरों में 600-900 एकड़ भूमि अधिग्रहित (Acquire) की जाएगी।

