Punjab: पंजाब में शिक्षा सुधार अभियान तेज, सरकारी स्कूलों में मिल रही बेहतर शिक्षा
Punjab News: पंजाब की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) पूरा प्रयास कर रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) राज्य के गरीब बच्चों को भी उच्च शिक्षा मिले इसके लिए काम कर रहे हैं। इसी क्रम में मान सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहतर करने में लगी हुई है। मान सरकार राज्य की शिक्षा प्रणाली (Education System) की तस्वीर बदलने के लिए एक तरफ जहां सरकारी स्कूलों को सुविधाओं से लैस कर रही है। वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों को विदेशों में ट्रेनिंग दिला रही है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाई जा सके। यह कहना है प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Minister Laljit Singh Bhullar) का, जो पट्टी हलके के 6 स्कूलों में 1 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किए।

बच्चों को मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
पंजाब (Punjab) के उज्जवल भविष्य की आशा जताते हुए मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Minister Laljit Singh Bhullar) ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में मान सरकार ने सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने और राज्य में शैक्षिक मानकों को ऊंचा उठाने के लिए शिक्षा क्रांति कार्यक्रम शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आम घरों के बच्चे वैश्विक प्रतिस्पर्धा के इस युग में अपनी भूमिका जरूर निभा सके।
ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार ने शिक्षकों को दिया बड़ा तोहफा, 500 अध्यापक जल्द बनेंगे प्रिंसिपल
प्राइवेट स्कूलों से आगे हैं पंजाब के सरकारी स्कूल
मंत्री भुलल्लर ने आगे कहा कि अब पंजाब के सरकारी स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, जिनमें हाई-स्पीड वाई-फाई कनेक्शन, पीने के लिए स्वच्छ जल, लड़कों और लड़कियों के लिए अलग शौचालय, चारदीवारी, स्मार्ट क्लासरूम, एकीकृत विज्ञान प्रयोगशालाएं, इंटरएक्टिव पैनल, खेल मैदान और आधुनिक फर्नीचर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बुनियादी ढांचे में इस महत्वपूर्ण निवेश का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए एक अनुकूल शिक्षण वातावरण बनाना है। मान सरकार के कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि इस मुहिम का लक्ष्य शैक्षिक मानकों को ऊंचा उठाना है और सरकारी स्कूल गुणवत्ता के मामले में निजी स्कूलों को पीछे छोड़ रहे हैं। मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है बल्कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल को भी प्रोत्साहित कर रही है।
ये भी पढे़ं- Punjab: गर्मी में नहीं होगी बिजली कटौती की समस्या, मान सरकार ने किया पावर सिस्टम अपग्रेड
इस अवसर पर चेयरमैन दिलबाग सिंह, डीईओ एलीमेंट्री एजुकेशन जगविंदर सिंह लहेरी, हलका इंचार्ज जसविंदर सिंह, स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन, बच्चों के अभिभावक, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

