Punjab

Punjab: मान सरकार पहल.. जेलों में बंद कैदियों को मिलेगी स्किल ट्रेनिंग

पंजाब
Spread the love

7 जेलों में कैदियों को करवाए जाएंगे स्पेशल कोर्स

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) जेलों में बंद कैदियों के लिए एक अनोखी पहल कर रहे हैं। बता दें कि मान सरकार ने 7 जेलों में बंद कैदियों को विशेष कोर्स (Special Course) करवाने की योजना बनाई है, जिससे वे अपराध की ओर न लौटें। पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन (PSDM) को यह जिम्मेदारी दी गई है, और मिशन ने कोर्स शुरू करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस पहल के तहत पहले चरण में एक हजार कैदियों को ट्रेनिंग (Training) दी जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Bhagwant Mann: पंजाब बदल रहा है..आगे बढ़ रहा है

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि PSDM ने इस कार्यक्रम के लिए एजेंसी की तलाश भी शुरू कर दी है, और इसी महीने से इन कोर्सों की शुरुआत की जाएगी। यह कोर्स 3 महीने के होंगे, जो 15 मार्च, 2025 तक पूरे हो जाएंगे। इससे पहले, एक पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तहत 500 कैदियों को ट्रेनिंग दी गई थी, जिसका डिपार्टमेंट को अच्छा रिस्पांस मिला था। इसी कारण अब पहले चरण में 1 हजार कैदियों को शामिल किया गया है, जबकि दूसरे और तीसरे चरण में अधिक कैदियों को शामिल किया जाएगा।

इसके अलावा, महिला कैदियों (Women Prisoners) के लिए भी कौशल विकास के कोर्स करवाने पर विचार किया जा रहा है। सबसे ज्यादा कैदियों को पटियाला जिले की जेल से 300, फरीदकोट जिले से 160, लुधियाना जिले से 250, मोगा जिले से 90, बठिंडा से 65, और मानसा जिले से 30 कैदियों को चुना गया है।

इस कार्यक्रम के तहत, जो भी कैदी कोर्स पूरा करेंगे, उन्हें जेल के अंदर जरूरत के मुताबिक काम सौंपा जाएगा। रिहाई के बाद, उन्हें रोजगार पाने में भी सहायता दी जाएगी, जिससे वे समाज में फिर से स्थापित हो सकें और उन्हें कोई कठिनाई न हो।

इस काम में विभिन्न एजेंसियां भी मिशन (Mission) की मदद करेंगी, और इसके लिए सरकार एक अलग योजना पर काम कर रही है। यदि कोई एजेंसी विभाग के नियम और शर्तों का पालन नहीं करती है, तो उसके खिलाफ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कैदियों के लिए करवाए जाएंगे ये कोर्स

कैदियों (Prisoners) के लिए विभिन्न कोर्सों की सूची में टेलर, जेसीबी चालक, प्लंबर, फॉरेस्ट नर्सरी रेजर, वर्मीकम्पोस्ट निर्माता, फील्ड टेक्नीशियन एयर कंडीशनर, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, हेयर स्टाइलिस्ट और शेफ शामिल हैं। महिला कैदियों के लिए सिलाई मशीन ऑपरेटर, असिस्टेंट हेयर ड्रेसर और स्टाइलिस्ट के कोर्स भी आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेः Punjab: महिलाएं हर क्षेत्र में हासिल कर सकती हैं सफलता: डॉ. बलजीत कौर

जेलों में तैयार करने होंगे क्लास रूम

कोर्स करवाने वाली एजेंसी को सभी जेलों में क्लासरूम (Classroom) तैयार करने की जिम्मेदारी दी जाएगी, और सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा, ट्रेनर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। पूरे कार्यक्रम की निगरानी की जाएगी और कैदियों द्वारा किए जा रहे कोर्स की असेस्मेंट भी की जाएगी। जेल प्राधिकरण (Prison Authority) द्वारा ट्रेनरों की अटेंडेंस की जांच की जाएगी जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कार्यक्रम सही तरीके से चल रहा है।