Punjab

Punjab: मान सरकार ने बठिंडा को दी बड़ी सौगात, बनेगा नया बस स्टेशन, ट्रैफिक समस्या होगी खत्म

पंजाब
Spread the love

Punjab: बठिंडा में बनेगा नया बस स्टेशन, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

Punjab News: पंजाब की भगंवत सिंह मान सरकार ने बसों में सफर करने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी दे दी है। आपको बता दें कि पंजाब की मान सरकार ने बठिंडा (Bathinda) शहर की ट्रैफिक समस्या (Traffic Problem) को खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दरअसल पंजाब सरकार ने जिला बठिंडा (Bathinda) के मलोट रोड पर नया बस स्टैंड बनाने का ऐलान करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Sarkar) ने यह बड़ा कदम बठिंडा शहर में बसों की आवाजाही को कंट्रोल करने और ट्रैफिक समस्या का हल करने के लिए लिया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, शहीद सैनिकों के 26 पारिवारिक सदस्यों को मिली सरकारी नौकरियां

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बठिंडा (Bathinda) में कुल 800-900 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्ट मंजूरी प्रदान की गई है, जिनमें नया बस स्टैंड सबसे प्रमुख है। बस स्टैंड के साथ ही, ईसीआई अस्पताल (ECI Hospital), वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और अन्य कई विकास परियोजनाओं को भी मंजूरी मिल गई है। बताया जा रहा है कि, सभी इन परियोजनाओं को जल्द ही पूरा किया जाएगा। बठिंडा के लोगों को मिलने वाले इस नए बस स्टैंड से जहां ट्रैफिक समस्या को हल होगा वहीं शहर में विकास होगा।

ये भी पढे़ंः Punjab News: केंद्र और किसानों के बीच बैठक के लिए महत्वपूर्ण कड़ी बनी पंजाब सरकार

Pic Social Media

नए बस स्टैंड से ट्रैफिक समस्या होगी खत्म

नया बस स्टैंड न केवल ट्रैफिक समस्या (Traffic Problem) को हल करेगा, बल्कि शहर के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा। यह कदम बठिंडा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल ने बताया कि बठिंडा में कुल 800-900 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्ट मंजूर किए गए हैं, जिनमें नया बस स्टैंड सबसे प्रमुख है। उन्होंने आगे कहा कि बस स्टैंड के साथ ही ईसीआई अस्पताल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और अन्य कई विकास परियोजनाओं को भी मंजूरी मिली है। उन्होंने जनता को भरोसा दिया कि सभी जरूरी मंजूरियां मिलने के बाद इन परियोजनाओं को जल्द ही पूरा किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने शहरवासियों से किए गए वादों को निभाने और उनकी हर समस्या का समाधान करने का संकल्प दोहराया।