Punjab

Punjab: मान सरकार ने राज्य की अनुसूचित जातियों, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के लिए किए बड़े काम

पंजाब
Spread the love

Punjab: समाज के कमजोर वर्गों के भलाई के लिए लिए मान सरकार ने उठाए महत्वपूर्ण कदम

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के सभी वर्गों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के इन्हीं प्रयासों का ही परिणाम है कि आज पंजाब (Punjab) में सकारात्मक बदलाव दिखाई देने लगे हैं। पंजाब की मान सरकार ने बीते साल 2024 में राज्य के अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों और अल्पसंख्यक समुदायों के समावेशी विकास के लिए कई बड़े निर्णय लिए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार में सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने जानकारी दी कि पंजाब सरकार ने इन समुदायों के शैक्षिक, सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए कई योजनाएं लागू की है।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार ने मिड-डे मील में किया बदलाव, बच्चों को मिलेगी ये हेल्दी डिश

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि बीते साल 2024 में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए मान सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना (Post Matric Scholarship Scheme) के तहत वर्ष 2024-25 के स्कॉलरशिप (Scholarship) के लिए 245.00 करोड़ जारी किया गया। इसके साथ ही अनुसूचित जाति के छात्रों की बकाया फीस के 40 प्रतिशत के भुगतान के लिए 2024-25 के बजट प्रावधानों से 92.00 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई, जो साल 2017-18 से लेकर 2019-20 के लिए थी। यह राशि सरकारी और गैर सरकारी इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले पंजाब के बच्चों के लिए जारी की गई है। मंत्री डॉ. कौर ने आगे जानकारी दी कि 2024-25 के लिए छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य 2.60 लाख विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाना है, जिसमें से लगभग 2.38 लाख विद्यार्थी पोर्टल पर योजना के तहत नए रजिस्टर्ड हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: प्रवासी पंजाबियों की समस्याओं के समाधान के लिए 3 जनवरी को होगी दूसरी ‘ऑनलाइन एनआरआई मिलनी’: Kuldeep Dhaliwal

पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने आशीर्वाद योजना (Ashirvad Scheme) को प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए http://ashirwad.punjab.gov.in पोर्टल Launch जारी किया है। अब योग्य नागरिक इस पोर्टल के जरिए से आवेदन कर सकते हैं। मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आगे कहा कि आशीर्वाद योजना के तहत 45,083 लोगों को 229.93 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इनमें अनुसूचित जाति के 29,411, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 15,672 लाभार्थी शामिल हैं।