Punjab

Punjab: मान सरकार का बड़ा ऐलान.. 19 जिलों में श्रमिक चौक पर BOCW बोर्ड के कैंप का आयोजन

पंजाब
Spread the love

Punjab के CM Mann प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल रख रही है।

Punjab News: पंजाब के सीएम मान (CM Mann) प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल रख रही है। इसी के अनुसार प्रदेश के गरीबों को भी किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी मान सरकार (Mann Government) काम कर रही है। इसमें श्रमिकों (Workers) के लिए श्रमिक चौकों पर कैंप का आयोजन हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Mann द्वारा किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करें पंचायतें-डॉ. बलजीत कौर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पंजाब भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (Labour Welfare Board) ने पंजाब के 19 जिलों (जहां आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है) में श्रमिक चौकों पर शिविरों का आयोजन किया। यह पहल श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद (Minister Tarunpreet Singh Sond) द्वारा अक्टूबर 2024 के अंतिम सप्ताह में आयोजित समीक्षा बैठक में जारी निर्देशों के बाद की गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड के अधिकारियों ने निर्माण श्रमिकों (Workers) को अधिक से अधिक रजिस्ट्री करने के लिए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लेबर चौकों (Labor Squares) पर ये शिविर लगाए हैं। ये शिविर 18 से 23 नवंबर, 2024 तक जारी रहेंगे। जिन जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है, वहां ये शिविर 25 से 29 नवंबर तक लगाए जाएंगे। अधिकारियों ने बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं और उनके वित्तीय लाभों के बारे में भी जागरूकता पैदा की।

श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद (Minister Tarunpreet Singh Sond) ने कहा कि बीओसीडब्ल्यू कल्याण बोर्ड अलग-अलग योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करता है, जिसमें वजीफा योजना, शगुन योजना, सामान्य सर्जरी योजना, पेंशन योजना, मातृत्व योजना आदि शामिल हैं। लेकिन, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन लाभों का लाभ उठाने के लिए निर्माण श्रमिकों को बोर्ड के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ये भी पढ़ेः Punjab: ग्राम विकास की योजनाएं सर्वोपरि: बरिंदर गोयल

बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं

श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद (Minister Tarunpreet Singh Sond) ने कहा कि कोई भी निर्माण श्रमिक (18-60 साल की आयु के बीच) जिसने पिछले साल पंजाब में कम से कम 90 दिन काम किया है, वह बोर्ड के साथ रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र है। उन्होंने पंजाब राज्य में काम करने वाले सभी निर्माण श्रमिकों से अपील की कि वे खुद को बीओसीडब्ल्यू कल्याण बोर्ड के साथ रजिस्ट्री करें और बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं।