Punjab की मान सरकार प्रदेश और राज्य के लोगों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश और राज्य के लोगों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी दिशा में पंजाब के भाषा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने राज्य के बच्चों को किताबों से जोड़ने और सांस्कृतिक विरासत को संजोने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने का ऐलान किया। इस उद्देश्य को लेकर पंजाब भाषा भवन (Punjab Bhasha Bhawan) में पंजाबी माह-2024 का आयोजन किया गया, जिसका समापन भाषा मंत्री बैंस की उपस्थिति में हुआ।
ये भी पढ़ेः Punjab के सीएम भगवंत मान ने केजरीवाल पर हमले को बताया ‘बेहद शर्मनाक’
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
समारोह में भाषाई और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए कई पहल की घोषणा की गई। मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने बताया कि विभाग जल्द ही एक अभियान शुरू करेगा, जिसके तहत लोगों को बड़े त्योहारों जैसे दिवाली पर गिफ्ट के रूप में किताबें देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किताबें जीवनभर साथ देती हैं और आज की सोशल मीडिया से भरी दुनिया में लोग साहित्य से दूर हो गए हैं, जिससे वे अपनी जड़ों से भी कटते जा रहे हैं। इसलिए, साहित्य के माध्यम से लोगों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से फिर से जुड़ने की जरूरत है।
मंत्री की नवनियुक्त निदेशक की तारीफ
इसके साथ ही, मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने भाषा विभाग के नवनियुक्त निदेशक जसवंत सिंह जफर द्वारा किए गए सकारात्मक बदलावों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि विभाग में पुनर्निर्माण (रिवाइवल) हो रहा है और इस बदलाव को बढ़ावा दिया जाएगा। मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे भाषा विभाग में आकर साहित्यिक कृतियों का खजाना देखें और पढ़ने में अपनी दिलचस्पी बनाए रखें।
ये भी पढ़ेः Punjab में बिजली पर 95% सब्सिडी खर्च, सभी राज्यों से आगे
इस अवसर पर मंत्री हरजोत बैंस (Minister Harjot Bains) ने विभाग की आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया और उम्मीद जताई कि यह पहल राज्य में साहित्य और सांस्कृतिक शिक्षा को बढ़ावा देगी।