Punjab के लिए बड़े मान की बात है कि खन्ना की SSP अश्विनी गोत्याल को मिलेगा केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक
Punjab News: खन्ना की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अश्विनी गोत्याल (Ashwini Gotyal) को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक (Union Home Minister Efficiency Medal) से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें बटाला केस के सफल समाधान के लिए दिया जा रहा है, जिसे उन्होंने मात्र 2 हफ्तों में सुलझा लिया था। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Jalandhar: किसानों को नहीं होगी DAP खाद की कमी, समीक्षा बैठक में बोले- DC हिमांशु अग्रवाल
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब के लिए बड़े मान की बात है कि इस राज्य से एसएसपी (SSP) का चयन हुआ। पुलिस जिला खन्ना की एसएसपी अश्विनी गोत्याल को इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है। इस मेडल का उद्देश्य पुलिस और सुरक्षाबलों को प्रोत्साहित करना है और मेधावी कर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाना है।
साल 2016 बैच की ऑफिसर हैं अश्विनी गोत्याल
साल 2016 बैच की पंजाब कैडर की IPS अश्विनी गोत्याल (Ashwini Gotyal) देशभर के 463 पुलिसकर्मियों में पंजाब की एकमात्र पुलिस अधिकारी हैं, जिन्हें जांच, स्पेशल ऑपरेशन और फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में शानदार कार्य के लिए केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक-2024 से सम्मानित किया जाएगा। गोत्याल मूल रूप से कर्नाटक की रहने वाली हैं। उन्होंने वर्ष 2016 में 625वां रैंक हासिल करके यूपीएससी परीक्षा पास की थी।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब सरकार की आय बढ़ी, विकास प्राधिकरण की ‘ई-नीलामी’ से कमाए करोड़ों रुपए
बटाला में इस केस को किया था ट्रेस
जून 2023 में बटाला में शिवसेना नेता राजीव महाजन, उनके बेटे मानव महाजन और भाई अनिल महाजन पर हमले के मामले को सुलझाने के लिए एसएसपी गोत्याल को यह अवार्ड मिलेगा। उस समय बटाला की कमान संभालने वाली अश्विनी गोत्याल ने 2 हफ्तों में केस की ट्रेस करके तरनतारन के रहने वाले शूटर जशनप्रीत सिंह और अमृतसर के दलबीर सिंह को गिरफ्तार किया था। इस गोलीबारी की जिम्मेदारी खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) ने ली थी। इसे 18 जून 2023 को कनाडा में आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या का बदला बताया था।