Punjab

Punjab: पंजाब के युवाओं के लिए केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा, हर गांव में होगा स्पोर्ट्स क्लब का निर्माण

पंजाब
Spread the love

Punjab: पंजाब के युवाओं के लिए अच्छी खबर, अब हर गांव में बनेगा स्पोर्ट्स क्लब

Punjab News: पंजाब के युवाओं के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Sarkar) ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी (Aap) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को पंजाब के प्रत्येक गांव में खेल क्लब स्थापित करने की घोषणा की। पंजाब में चल रहे तीन दिवसीय यूथ क्लब लीडरशिप ट्रेनिंग कार्यक्रम (Youth Club Leadership Training Program) के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए से युवा नेताओं को संबोधित करते हुए आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि ये क्लब आधुनिक खेल सुविधाओं से सुसज्जित होंगे, जिससे युवा एथलेटिक्स (Youth Athletics) और दूसरे खेलों में उत्कृष्टता हासिल कर सकें।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पानी पर झूठा प्रचार कर रहा है हरियाणा – जल मंत्री बरिंदर गोयल ने रखे तथ्यों के साथ सबूत

उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की तारीफ की, जिन्होंने शहीद भगत सिंह और अन्य शहीदों के जीवन से प्रेरित होकर युवाओं में देशभक्ति और लक्ष्य निर्धारण की भावना जगाने का प्रयास किया है।

अरविंद केजरीवाल ने तीन दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि यह युवाओं में जागरूकता की नई लहर पैदा करेगा और नशे के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान भी देगा। उन्होंने प्रतिभागियों से नशा पीड़ितों को नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों की ओर प्रेरित करने का आह्वान किया, जिससे भावी पीढ़ियों को नशे से बचाया जा सके।

इस दौरान आप संयोजक केजरीवाल ने दिल्ली में पूर्व आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार के बिजनेस ब्लास्टर कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों में उद्यमशीलता कौशल विकसित करता है। उन्होंने बताया कि पंजाबियों में व्यावसायिक नेतृत्व की स्वाभाविक प्रतिभा है और युवाओं को खेल व उद्यमिता के माध्यम से अपनी क्षमता का उपयोग करना चाहिए।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Punjab News: CM भगवंत मान ने बच्चों को दिया खास संदेश, कही ये जरूरी बातें

केजरीवाल ने कहा इस पहल के लिए पंजाब के युवाओं को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और कहा कि आप पार्टी खेल, शिक्षा और पुनर्वास के जरिए से युवा सशक्तिकरण और नशे के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जाहिर किया कि युवा नेता, गैर-सरकारी संगठन और अन्य साझेदार मिलकर पंजाब को नशा-मुक्त और प्रगतिशील राज्य बनाएंगे।

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि युवा क्लबों का गठन युवाओं को विभिन्न कौशलों से लैस करने के लिए किया जाएगा, जिसमें टीम निर्माण, दिव्यांगों की सहायता, पर्यावरण संरक्षण, खेल और शारीरिक फिटनेस, लोक नृत्य, गायन, कला-शिल्प और उद्यमिता को बढ़ावा देना शामिल है। केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि पंजाब सरकार युवाओं की ऊर्जा को आत्म-विकास और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में लगाने के लिए व्यवस्थित रूप से काम कर रही है।