Punjab

Punjab: ‘पेन से सिर्फ इंसाफ करना’, CM Mann ने युवाओं को बताई ये 6 बातें

पंजाब राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री बोले- अब नौकरी के लिए ना पैसा चाहिए, ना पहुंच

Punjab News: पंजाब सरकार के मिशन रोजगार (Mission Employment) के तहत युवाओं को सरकारी नौकरी (Government Jobs) देने का सिलसिला जारी है। बता दें कि बुधवार को सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने 271 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब राज्य में नौकरियां नेताओं के रिश्तेदारों या जानकारों को नहीं, बल्कि पूरी तरह मेरिट के आधार पर काबिल युवाओं को मिल रही हैं। पढ़िए पूरी खबर…

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि युवाओं को अब यह सोचने की जरूरत नहीं है कि उनके पिता किसी मंत्री या विधायक को जानते हैं या नहीं, या फिर उनके पास पैसा है या नहीं। अब पंजाब में बिना सिफारिश रोजगार मिल रहा है।

‘पारदर्शिता से रोजगार, नाम मेरा रोशन’

चंडीगढ़ के म्युनिसिपल भवन में आयोजित समारोह में सीएम मान ने नौकरी पाने वाले युवाओं से सीधे संवाद किया। उन्होंने कहा, ‘मेहनत आपकी है, अपनी योग्यता से आप नौकरी पाए हैं। मगर पारदर्शी रोजगार देने की वजह से नाम मेरा रोशन हो रहा है। आज से आप सभी पंजाब सरकार के परिवार का हिस्सा बन गए हैं।’

ये भी पढ़ेंः Punjab News, मान सरकार की स्मार्ट गवर्नेंस का कमाल, AI से ₹383 करोड़ की बचत

अब तक 55,201 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि उनकी सरकार अब तक 55,201 सरकारी नौकरियां दे चुकी है। उन्होंने विरोधियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों में नौकरियां सिर्फ सिफारिश और रिश्तेदारी के आधार पर दी जाती थीं, लेकिन अब यह दौर खत्म हो गया है।

Pic Social Media

युवाओं ने साझा किए अनुभव

सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं ने भी अपने अनुभव सीएम के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि भर्ती निकलने पर केवल परीक्षा दी थी, मेरिट में नाम आया और आज वे नियुक्ति पत्र लेकर घर लौट रहे हैं। युवाओं के अनुभव सुनकर मुख्यमंत्री भी उत्साहित नजर आए।

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम, 200 से अधिक स्कूलों में फ्री बस सेवा

युवाओं के लिए सीएम मान की 6 सलाह

  • कुर्सी पर बैठकर पेन से सिर्फ इंसाफ करना।
  • लोगों को जायज काम के लिए भटकाना मत, तनख्वाह के साथ दुआएं भी इकट्ठी करना।
  • गरीब की दुआ और परमात्मा की दरगाह तरक्की का सीधा रास्ता है, इसमें बाईपास नहीं होता।
  • दुनिया एक स्टेज है, हर कोई किरदार निभाने आता है। नौकरी करते हुए ऐसा किरदार निभाओ, जो यादगार बन जाए।
  • काम पूरी ईमानदारी और मेहनत से करना, ऐसा मौका जरूर मिलेगा जो तरक्की की सीढ़ी चढ़ा देगा।
  • ‘रल मिल सइयां, पानी नूं गइयां…’ गीत के जरिए बताया कि सिर पर जिम्मेदारी का घड़ा है, पैर संभालकर रखना क्योंकि नीचे गिराने वाले बहुत मिलेंगे।