Imp information came survey of pension scheme

Punjab: पेंशन योजना के लाभार्थियों के सर्वे में आई अहम जानकारी..पढ़िए डिटेल

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब में पेंशन योजना के लाभार्थियों के सर्वे में बड़ी जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि लाभार्थियों के सर्व में पंजाब में स्टेट पेंशन योजना (State Pension Scheme) के लाभार्थियों की पहचान के लिए विभाग द्वारा सर्वेक्षण हुआ। विभाग द्वारा पेश सर्वेक्षण रिपोर्ट आने पर अयोग्य लाभार्थियों का बड़ा खुलासा हुआ है। पंजाब सरकार (Punjab Government)के सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग द्वारा कराए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 2023-24 के दौरान स्टेट पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने वाले 33,48,989 लाभार्थियों में से 1,07,571 लाभार्थी अयोग्य मिले हैं, जिनसे 41.22 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।
ये भी पढ़ेंः ‘ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है’: CM मान

Pic Social media

पंजाब सरकार के मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljeet Kaur) ने जानकारी दी कि पिछले साल के दौरान पेंशन योजना के तहत 106521 पेंशनरों को मृतक, 476 पेंशनरों को एनआरआई और 574 पेंशनरों को शासकीय पेंशनर पाया गया। इस तरह टोटल 1,07,571 लाभार्थियों को पेंशन योजना के तहत सर्वे में अयोग्य पाया गया है। पंजाब सरकार द्वारा इन लाभार्थियों से 41.22 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।

डॉ. बलजीत कौर ने आगे जानकारी दी कि कुल 107571 लाभार्थियों से 41.22 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य पेंशन योजना के अनुसार इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल महीने के दरमियान 3797 लाभार्थी अयोग्य मिले हैं और उनसे 3.12 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। इस प्रकार राज्य पेंशन योजना के तहत करीब 44.34 करोड़ रुपये की रिकवरी की गई है।

ये भी पढ़ेंः पंजाब सरकार की पहल..दिव्यांगों के लिए 3 लाख 44 हजार UID कार्ड बांटे

मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह जल्द ही पेंशन का लाभ ले रहे लाभार्थियों की जांच का काम फिर से शुरू करें। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार प्रदेश के नागरिकों को स्वच्छ प्रशासन प्रदान करने के लिए पूर्ण ईमानदारी के साथ लगातार काम कर रही है।