Punjab के कुछ जिलों में उपचुनाव को लेकर पंजाब सरकार ने आदेश जारी किया है।
Punjab News: पंजाब के कुछ जिलों में उपचुनाव (By-Elections) को लेकर पंजाब सरकार (Punjab Government) ने आदेश जारी किया है। मतदाताओं (Voters) को उनके वोट का सही तरीके से उपयोग करने के लिए इन 4 जिलों में अवकाश (Holiday) घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ेः Punjab: लुधियाना में मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच, DC ने खुद चखकर किया मूल्यांकन
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब में 4 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर होने वाले उपचुनाव (By-Elections) के कारण 20 तारीख को इन जिलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, जिला गुरदासपुर, होशियारपुर, श्री मुक्तसर साहिब और बरनाला के सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय अवकाश रहेगा।
ये भी पढ़ेः Punjab: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने मान सरकार की तारीफ, आयोग ने कही ये बातें..
नोटिफिकेशन (Notification) में यह भी कहा गया है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता सूची में शामिल है और वह पंजाब के किसी अन्य जिले में सरकारी कार्यालय या शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत है, तो वह अपना वोटर कार्ड (Voter Card) दिखाकर मतदान के लिए विशेष छुट्टी ले सकता है। इस छुट्टी को अधिकारी/कर्मचारी के अवकाश के खाते से नहीं काटा जाएगा।