मंत्री ने कहा- वेटरनरी डॉक्टरों की भर्ती जल्दी होगी
Punjab News: पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और कृषि एवं किसान भलाई मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने आज कपूरथला जिले के फगवाड़ा उपमंडल के पास स्थित गांव खजूरला में पशु सिविल अस्पताल (Animal Civil Hospital) की नई इमारत का उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ेः Punjab: किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में राज्य का साथ दे केंद्र सरकार: गुरमीत खुदियां

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने इस अवसर पर कहा कि पंजाब के पशुधन का राज्य की अर्थव्यवस्था में लगभग 13% योगदान है, और उनका उद्देश्य इसे 20% तक बढ़ाना है। इसके लिए उन्होंने पशुपालन विभाग में लगभग 400 वेटरनरी डॉक्टरों की भर्ती की योजना का ऐलान किया, जिससे राज्य के सिविल पशु अस्पतालों (Animal Civil Hospital) में डॉक्टरों की कमी दूर की जा सके।
कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने यह भी बताया कि पशुपालन विभाग ने पशुपालकों की समस्याओं का समाधान करने और उन्हें बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक करने के लिए विभाग का यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज शुरू किया है। इस पर वेटरनरी डॉक्टर रोजाना सुबह 11 बजे से 1 बजे तक लाइव आएंगे और पशुपालकों को उनके पशुओं की देखभाल और बीमारियों के बारे में जानकारी देंगे।
ये भी पढ़ेः Punjab सरकार ने गांव के तालाबों की सफाई के लिए विशेष अभियान किया शुरू
वेटरनरी डॉक्टरों की जल्दी होगी भर्ती
मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने यह भी घोषणा की कि अस्पताल में वेटरनरी डॉक्टर और सहायक स्टाफ की तैनाती जल्द ही की जाएगी। इस कार्यक्रम में पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी ने मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री जोगिंद्र सिंह मान, कपूरथला के डीसी अमित कुमार पंचाल, एसएसपी गौरव तुर्रा, पशुपालन निदेशक डॉ. जीएस बेदी, एडीसी वरिंदरपाल सिंह बाजवा, एसडीएम जशनजीत सिंह, डॉ. आरपी सिंह और सरपंच प्यारा सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

