Punjab

3 दिन के बॉर्डर दौरे पर पंजाब के राज्यपाल..लोगों की समस्याएं सुनेंगे बीएल पुरोहित

पंजाब
Spread the love

Punjab के राज्यपाल दौरे की शुरुआत वह पठानकोट जिले से करेंगे।

Punjab: पंजाब के राज्यपाल बीएल पुरोहित (BL Purohit) आज से 25 जुलाई तक सीमावर्ती जिलों (Bordering Districts) का दौरा करेंगे। बता दें कि दौरे की शुरुआत वह पठानकोट जिले से करेंगे। इस दौरान वह बमियाल (Bamiyal) में ग्राम रक्षा समितियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही राज्यपाल बीएल पुरोहित सीमावर्ती लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।
ये भी पढ़ेः CM Bhagwant Maan ने वित्त कमीशन से पंजाब के लिए विशेष पैकेज की मांग की

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि उनके साथ मुख्य सचिव अनुराग वर्मा (Anurag Verma) और डीजीपी पंजाब गौरव यादव (Gaurav Yadav) समेत जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। राज्यपाल सीमावर्ती लोगों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर हैं। वह इससे पहले 5 बार सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर चुके हैं।

वहीं, पिछले दिनों अपने दौरों के दौरान उन्होंने नशाखोरी, अवैध खनन समेत कई मुद्दे उठाकर सरकार को घेरा था। इसके बाद राज्यपाल और सरकार के बीच दूरियां बढ़ गई थीं। साथ ही इसे सरकार के अधीन इलाके में सीधा हस्तक्षेप बताया था।

ये भी पढ़ेः बठिंडा में बन सकता है मेगा फूड पार्क.. चिराग पासवान से मिलकर मंत्री गुरमीत ने रखा प्रस्ताव

इस प्रकार रहेगा 3 दिवसीय कार्यक्रम

आज 23 जुलाई को राज्यपाल (Governor) सबसे पहले गुरदासपुर और पठानकोट के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विशेष बैठक करेंगे। इसके बाद वे भारत-पाक सीमा पर स्थित ब्लॉक बमियाल के अंतर्गत आने वाले गांव चक्क अमीर विशेष का दौरा करेंगे। इसके बाद वे गुरदासपुर जाएंगे और 25 जुलाई को फिरोजपुर (Ferozepur) का दौरा करेंगे। सभी जिलों में दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।