Punjab News: पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टाइम टेबल (Time Table) जारी किया है। बता दें कि पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग (Education Department) ने अपने कैलेंडर पर गंभीरता के साथ कार्य करना शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) द्वारा पंजाबी अतिरिक्त विषय सत्र 2024-25 की दूसरी तिमाही की परीक्षा 29 और 30 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर.. शिक्षा विभाग ने जारी किए नए आदेश
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) के उप सचिव डॉ. गुरमीत कौर (Dr. Gurmeet Kaur) ने कहा कि परीक्षा फॉर्म 1 जुलाई से शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जारी होंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म समस्त पहलुओं को पूरा करने के बाद 18 जुलाई तक शिक्षा बोर्ड की सिंगल विंडो शाखा में प्राप्त किए जाएंगे। 24 जुलाई से संबंधित परीक्षा के अनुक्रमांक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ेः Punjab: मिड डे मील को लेकर सरकार ने जारी की अहम हिदायतें
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के उप सचिव ने दिए अहम निर्देश
डॉ. गुरमीत कौर (Dr. Gurmeet Kaur) ने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म (Candidate Exam Form) जमा करते समय अपना मैट्रिक पास का मूल प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र और उसकी सत्यापित प्रति साथ लाएं। परीक्षा फॉर्म की सत्यापित हार्ड कॉपी, 10वीं पास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति और आधार कार्ड को मुख्य कार्यालय में सबमिट करना होगा। ऐसा न करने वाले परीक्षार्थियों का रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा।