Punjab

Punjab सरकार की नई IT नीति जल्द होगी लागू, 55000 पेशेवरों को मिलेगी नौकरियां

पंजाब
Spread the love

पंजाब की मान सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए लगातार काम कर रही है।

Punjab News: पंजाब में नई आईटी नीति (New IT Policy) जल्द लागू होगी। जिसके अनुसार 55000 पेशेवरों को नौकरियां मिलेगी। बता दें कि मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहत पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Minister Tarunpreet Singh Sond) ने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य के इंडस्ट्रीज की तरक्की के लिए पंजाब सरकार पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann ने किसानों को दिया महत्वपूर्ण सुझाव, गवर्नर ने कही ये बातें..

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Minister Tarunpreet Singh Sond) ने कहा कि इंडस्ट्रीज-हितैषी नीतियों के कारण पंजाब का इंडस्ट्रियल एरिया जल्द ही दोगुनी-चौगुनी तरक्की करेगा और सफलता के नए मानक स्थापित करेगा।

पंजाब में 86 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश

पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) में विश्व पंजाबी संस्था के प्रमुख विक्रमजीत सिंह साहनी,राज्यसभा सदस्य द्वारा आयोजित पंजाब का इंडस्ट्री विकास के विचार कार्यक्रम में मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि पंजाब की इंडस्ट्रियल पॉलिसी को समय के मुताबिक अपडेट किया जाएगा जिससे राज्य के इंडस्ट्रियल विकास को और गति मिल सके।

उन्होंने बताया कि पिछले ढाई सालों में पंजाब में 86 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आया है और इसे और आगे बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः CM Mann ने पंजाब को अग्रणी राज्य बनाने के लिए सभी को एकजुट होने का आह्वान किया

55000 आईटी पेशेवरों को नौकरी के मिलेंगे अवसर

उन्होंने कहा कि पंजाब की नई आईटी (Information Technology) नीति को जल्द लागू करने की योजना है, जिसके तहत मोहाली उत्तर भारत का नया आईटी हब बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि इस नीति के लागू होने के बाद करीब 55 हजार आईटी पेशेवरों को नौकरी के अवसर मिलेंगे।

मंत्री सौंद (Minister Sond) ने कहा कि पिछले कुछ समय में कई आईटी कंपनियों के प्रतिनिधियों और दलों ने उनसे मुलाकात कर पंजाब, विशेष रूप से मोहाली में कंपनियां स्थापित करने में रुचि दिखाई गई है।