Punjab की मान सरकार ने ‘Agniveer’ के लिए बड़ी घोषणा की है।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार ने ‘अग्निवीरों’ (Agniveers) के लिए बड़ी घोषणा की है। राज्य सरकार ‘अग्निवीरों’ को रिटायरमेंट (Retirement) के बाद रोजगार के अवसर देगी। पंजाब के रक्षा सेवा कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत (Minister Mohinder Bhagat) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार सेना (Army) से सेवानिवृत्त होने के बाद ‘अग्निवीरों’ को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: आम आदमी क्लीनिक का नाम बदलेगी Mann सरकार
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत (Minister Mohinder Bhagat) ने कहा कि 800 ‘अग्निवीरों’ (Agniveers) का पहला जत्था 2027 में सेवानिवृत्त होने की उम्मीद है। क्योंकि वे भूतपूर्व सैनिकों के लाभों के लिए पात्र नहीं होंगे, इसलिए सीएम भगवंत मान ने ‘अग्निवीरों’ के लिए नौकरियों को सुनिश्चित करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश पहले ही दे दिया है।
मंत्री भगत ने आगे कहा कि ‘सरकार उन लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठा रही है जिन्होंने हमारे देश की सेवा सम्मान के साथ की है।’
रिटायरमेंट के बाद ‘अग्निवीरों’ को मिलेगा रोजगार
वहीं पंजाब सरकार हमेशा से ‘अग्निवीरों योजना’ (Agniveers Scheme) को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करती रही है, लेकिन अब राज्य सरकार ने रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों को रोजगार के मौके देने की घोषणा की है। राज्य सरकार उनकी सेवानिवृत्ति के बाद देखभाल करेगी, जिससे ‘अग्निवीरों’ के लिए राहत की बात है।
ये भी पढ़ेः CM Mann ने स्मॉग डिप्लोमेसी पर दिया जवाब, कहा- ‘हमारा स्मॉग गोल-गोल घूम रहा..’
देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भी रिटायरमेंट के बाद ‘अग्निवीरों’ (Agniveers) के लिए रोजगार के अवसर तलाश करेंगे। ‘अग्निपथ योजना’ में 4 साल पूरा करने वाले ‘अग्निवीरों’ को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) और असम राइफल्स की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। जिससे भर्ती के दौरान 10 प्रतिशत पद ‘अग्निवीरों’ के लिए पहले से ही रिजर्व होंगे।
‘अग्निवीर’ (Agniveers) की मदद के लिए सरकारी योजनाओं जैसे कि मुद्रा और स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं की सहायता ली जाएगी, जिससे वो अपना कारोबार आसानी से शुरू कर सकें।