Punjab

Punjab सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 25 जेल अधिकारियों को किया सस्पेंड

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab सरकार ने भ्रष्टाचार और नशे के नेटवर्क के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए जेल विभाग में बड़ी कार्रवाई की है।

Punjab News: पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार और नशे के नेटवर्क (Addiction Networks) के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए जेल विभाग (Prison Department) में बड़ी कार्रवाई की है। जेलों में भ्रष्टाचार रोकने और प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए 25 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सस्पेंड (Suspend) किए गए अधिकारियों में 3 डिप्टी सुपरिटेंडेंट और दो असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट शामिल हैं।

Pic Social Media

जेलों में सुधार के लिए कदम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई जेलों में भ्रष्टाचार और नशीली दवाओं के नेटवर्क को खत्म करने के उद्देश्य से की गई है। सरकार को जेलों में गड़बड़ियों और ड्रग्स नेटवर्क की जानकारी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया जिससे जेलों का कामकाज और प्रबंधन अधिक पारदर्शी और प्रभावी हो सके।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: कृषि विभाग में हेराफेरी बर्दाश्त नहीं- खुड्डियां

अनन्या बिड़ला फाउंडेशन के साथ समझौता

पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ अपनी लड़ाई को और मजबूत करने के लिए 26 जून 2025 को अनन्या बिड़ला फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत डेटा इंटेलिजेंस और तकनीकी सहायता इकाई की स्थापना की जाएगी, जो नशीली दवाओं के नेटवर्क को ट्रैक करने और उसे खत्म करने में सहायता करेगी।

सीएम मान ने क्या कहा?

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहल पंजाब में नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, ‘डेटा इंटेलिजेंस और तकनीकी सहायता इकाई की स्थापना से नशे के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी। यह समझौता पंजाब को नशा मुक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।’

ये भी पढ़ेंः Punjab: शिक्षा क्षेत्र को गति देने के लिए लीक से हटकर कदम उठा रहे हैं : CM भगवंत मान

पंजाब सरकार (Punjab Government) की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है, जिससे राज्य में सुशासन और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।