Punjab

Punjab सरकार ने 5 IPS अधिकारियों को DIG रैंक पर किया प्रमोट, देखें पूरी लिस्ट

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab सरकार का यह निर्णय पुलिस विभाग में प्रशासनिक दक्षता और नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने एक अहम प्रशासनिक फैसला लेते हुए राज्य पुलिस विभाग (Police Department) में पांच भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों को पदोन्नति देकर पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) रैंक पर नियुक्त किया है। इस निर्णय को राज्य पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत और प्रभावशाली बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

Pic Social Media

जारी आदेश के अनुसार जिन अधिकारियों को डीआईजी (DIG) के पद पर पदोन्नत किया गया है, उनमें नानक सिंह, गुरमीत सिंह चौहान, दीपक हिलोरी, गौरव गर्ग और नवीन सैनी शामिल हैं। ये सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लंबे समय से पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Ludhiana West Bypoll Results: लुधियाना उपचुनाव में ‘AAP’ की जीत, संजीव अरोड़ा ने परचम लहराया

प्रशासनिक मजबूती की दिशा में कदम

पंजाब सरकार (Punjab Government) का यह निर्णय पुलिस विभाग में प्रशासनिक दक्षता और नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इन अधिकारियों की पदोन्नति से राज्य में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। सरकार ने इन अधिकारियों के अनुभव और समर्पण को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

पंजाब सरकार द्वारा जारी लिस्ट

Pic Social Media