Punjab सरकार ने किसानों को प्राथमिकता देते हुए गेहूं खरीदारी को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
Punjab News: पंजाब सरकार ने किसानों को प्राथमिकता देते हुए गेहूं खरीदारी (Wheat Purchase) को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बता दें कि अजनाला प्रांत (Ajnala Province) के किसानों को अब गेहूं की बिक्री के दौरान धूप और बारिश का सामना नहीं करना पड़ेगा। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने अजनाला क्षेत्र की सरकारी मंडियों में शेड की व्यवस्था की है, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। पंजाब के मंत्री कुलदीप धालीवाल (Minister Kuldeep Dhaliwal) ने इस बात की जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर…
मंत्री कुलदीप धालीवाल (Minister Kuldeep Dhaliwal) ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से इस खास इंतजाम को लागू किया गया है। इस व्यवस्था के तहत यदि तौल या खरीदारी में कोई विलंब होता है, तो किसानों को धूप या बारिश से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि वे शेड के नीचे आराम से अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Punjab: हरजोत बैंस ने नंगल की खोई हुई शान लौटाने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की
मंत्री कुलदीप धालीवाल (Minister Kuldeep Dhaliwal) ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर 9 मंडियों में शेड का निर्माण किया गया है, जो अजनाला प्रांत में स्थित हैं। इन शेड्स का निर्माण 8.57 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। इससे स्पष्ट संदेश मिलता है कि पंजाब सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है और उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार की बड़ी पहल, फिर से शुरू हुई यह बस सेवा, 250 गांवों को मिलेगा सीधा फायदा
गेहूं की खरीदारी आज से शुरू
बता दें कि पंजाब के विभिन्न हिस्सों में स्थित सरकारी मंडियों (Government Mandis) में आज 20 अप्रैल से गेहूं की खरीदारी शुरू हो जाएगी। मान सरकार ने गेहूं की खरीदारी को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गेहूं खरीदारी के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और पेमेंट प्रक्रिया व तौल में कोई गड़बड़ी न हो।

