Coach-supervisor recruitment from next month in Punjab

Punjab: खेल विभाग से अच्छी खबर..अगले महीने से कोच-सुपरवाइजर की भर्ती

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में खेल विभाग से अच्छी खबर है। पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा स्थापित की जाने वाली खेल नर्सरी के लिए कोच और सुपरवाइजर (Coaches and Supervisors) की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि इसी महीने शारीरिक और कौशल परीक्षण होंगे। आवेदकों को खेल के हिसाब से बुलाया गया है। आवेदकों (Applicants) को खाने-पीने की कोई चीज नहीं दी जाएगी। उन्हें सेंटर पर अपनी पानी की बोतल और खाने का सामान खुद लाना होगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: ऑनलाइन भरी जाएगी टीचर्स की ACR रिपोर्ट..शिक्षा विभाग ने ओपन किया पोर्टल

Pic Social Media

आपको बता दें कि विभाग (Department) की तरफ से इस दौरान क्रिकेट, फेंसिंग, जिमनास्टिक, किक बॉक्सिंग, रोइंग, टेबल टेनिस, स्विमिंग, वुशु, जूडो, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबॉल, हॉकी, रेसलिंग, हैंडबॉल, साइकिलिंग, लॉन टेनिस, कबड्डी खेल के लिए कोच रखे जाने हैं। टेस्ट की प्रक्रिया मोहाली के सेक्टर-78 स्टेडियम में होगी। 286 पदों के लिए यह प्रक्रिया 7 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगी।

टेस्ट की प्रक्रिया (Test Process) सुबह 5 बजे से शुरू होगी। लेकिन आवेदकों को एक दिन पहले रिपोर्ट करना होगा। विभाग की तरफ से एक दिन में सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बोर्डिंग व लॉजिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।

आवेदकों को लाने होंगे दस्तावेज

आवेदकों (Applicants) को 2 नई फोटो साथ लानी होगी। आधार कार्ड या पासपोर्ट की अटेस्टेड कॉपी पास रखनी होगी। वहीं, ट्रायल के लिए नया आईकॉर्ड जारी होगा। वहीं, ट्रॉयल से पहले फिटनेस सर्टिफिकेट भी जमा करवाना होगा। यह सरकारी अस्पताल का बना होना चाहिए।

भर्ती प्रक्रिया पंजाब एक्स सर्विसमैन कॉर्पोरेशन (PESCO) के माध्यम से आउटसोर्सिंग पर की जा रही है। इसमें सेवाकाल 3 साल या इससे अधिक समय का रहेगा। हालांकि, हर एक साल के बाद परफॉर्मेंस चेक की जाएगी। उसी आधार पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ेः पंजाब में विकास की रफ्तार दूसरे राज्यों से ज्यादा: चेतन सिंह जौड़ामाजरा

पहले चरण में 250 खेल नर्सरी बनाई जाएंगी

पंजाब के युवाओं (Youth) को खेलों के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए सरकार ने वर्ष 2023 में खेल नीति बनाई थी। उसी के मुताबिक अब खेल नर्सरी स्थापित करने की दिशा में काम शुरू हुआ है। वैसे तो पूरे राज्य में 1000 के करीब खेल नर्सरी स्थापित की जानी हैं।

पहले चरण में 250 खेल नर्सरी (Sports Nursery) बनाई जाएंगी। इनमें 45 ग्रामीण व 205 शहरी एरिया में होंगी। खेल नर्सरी में सारी तरह की सुविधाएं खिलाड़ियों को दी जाएंगी। एक खेल नर्सरी पर अनुमानित 60 लाख रुपए तक खर्च आएगा।