किसानों के लिए खुशखबरी, CM Mann ने गेहूं खरीद प्रक्रिया को लेकर दिए अहम निर्देश

Punjab: किसानों के लिए खुशखबरी, CM Mann ने गेहूं खरीद प्रक्रिया को लेकर दिए अहम निर्देश

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab सरकार के फैसले से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

Punjab News: पंजाब के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है! राज्य में गेहूं खरीद (Wheat Purchase) की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है और सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने किसानों के लिए खास निर्देश जारी किए हैं। इस फैसले से पंजाब के किसान (Farmer) आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त हो सकेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM ने मुस्लिम भाइयों को ईद का तोहफ़ा दिया; मलेरकोटला के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये की घोषणा की

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने ऐलान किया कि 1 अप्रैल से पंजाब में गेहूं की खरीद (Wheat Purchase) शुरू हो गई है। सभी मंडियों में खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है।

मंडी में पहुंचते ही मिलेगा भुगतान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि आज से राज्यभर की मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध पूरी तरह मुकम्मल हैं। ट्रॉली से फसल उतरते ही किसानों (Farmer) को भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, मंडियों में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भी कहा गया है। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी न हो।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- जबरदस्ती नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं

किसानों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

पंजाब सरकार (Punjab Government) के इस फैसले से किसानों को अपनी फसल का मूल्य समय पर मिलेगा, जिससे वे धान की रोपाई और अन्य कृषि कार्यों की तैयारी में आसानी से जुट सकेंगे। समय पर भुगतान मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और वे अतिरिक्त लाभ अर्जित कर सकेंगे।