10 लाख का स्वास्थ्य बीमा और क्लीनिकों में मुफ्त जांच की सुविधा
Punjab News: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने ‘राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस’ (National Doctors Day) के अवसर पर मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही राज्य के 65 लाख परिवारों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही आम आदमी क्लीनिकों में डेंगू, प्रेग्नेंसी, HIV और हेपेटाइटिस की मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।
हार्ट अटैक का इलाज अब सरकारी अस्पतालों में
डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने कहा कि पंजाब ने मेडिकल सेक्टर में उल्लेखनीय प्रगति की है। हार्ट अटैक जैसे गंभीर मामलों में अब अत्याधुनिक इलाज उपलब्ध है। उन्होंने कहा, ‘हार्ट अटैक के दौरान मिनटों और सेकंडों की जंग होती है। अब सरकारी अस्पतालों में मरीजों को विशेष इंजेक्शन देकर उनकी जान बचाई जा रही है।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि पहले की धारणा कि सरकारी अस्पताल हार्ट अटैक का इलाज नहीं कर सकते, अब पूरी तरह बदल चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री का पटियाला अस्पताल में किया औचक निरीक्षण
सरकारी-निजी सहयोग से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकारी और निजी स्वास्थ्य क्षेत्र के सहयोग से यह प्रगति संभव हुई है। उन्होंने ‘डॉक्टर दिवस’ पर सभी डॉक्टरों को बधाई दी और पंजाब की तीन करोड़ जनता की सेवा के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘स्वास्थ्य सुविधाएं जनता का मूल अधिकार हैं, और इन्हें सभी तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।’
नशामुक्त पंजाब की दिशा में कदम
डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने कहा कि सरकार NGO के साथ मिलकर ‘युद्ध नशों के खिलाफ’ अभियान चला रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं। यह अभियान पंजाब को नशामुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: अमृतसर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का किया भंडाफोड़, 60 किलो हेरोइन जब्त, 9 आरोपी गिरफ्तार
जनता के लिए राहत
10 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) और आम आदमी क्लीनिकों में मुफ्त जांच की सुविधा से पंजाब के लाखों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। ये कदम न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाएंगे, बल्कि राज्य में मेडिकल सुविधाओं को और मजबूत करेंगे।

