Punjab

Punjab: गुरदासपुर के अस्पताल में आग..समय रहते फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

पंजाब
Spread the love

अस्पताल में एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।

Punjab: गुरदासपुर जिले के बटाला में एक निजी अस्पताल (Hospital) उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गई। जब अस्पताल में एसी में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) होने से आग लग गई। आग लगने के कारण अस्पताल में धुआं (Smoke) फैल गया। वहीं अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल हुए मरीज अपने जीवन को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
ये भी पढ़ेः सामाजिक न्याय मंत्री ने 15वें सी.एस.सी दिवस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर की शिरकत

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि बटाला शहर में स्थित श्री बाबा लाल अस्पताल (Shri Baba Lal Hospital) में लगे एक एसी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। जिससे अस्पताल में चारों तरफ धुआं फैल गया। जिसके कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों में अफरा तफरी मच गई। अस्पताल में मरीज (Patient) इधर से उधर भागने लगे। कुछ मरीजों को ग्लूकोस लगी हुई थी। वह भी अस्पताल से बाहर भागते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ेः Punjab: कुनबाप्रस्त लीडरों ने सरहदी क्षेत्र के विकास को अनदेखा किया: CM मान

फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस दौरान कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ पर अगर आग ज्यादा फैल जाती तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी। क्योंकि अस्पताल के आसपास रिहायशी इलाका तंग था।