Punjab

Punjab: वित्त मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने 12.15 करोड़ रुपये की लागत वाले आठ मुख्य संपर्क सड़क परियोजनाओं की रखी आधारशिला

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के वित्त मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने आज 12.15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली आठ प्रमुख संपर्क सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन संपर्क सड़क परियोजनाओं में गद्दोवाल से करौर (1.80 किलोमीटर), मानगढ़ से कोहाड़ा-माछीवाड़ा (1.10 किलोमीटर), कटाणी खुर्द से कोट गंगू राय, उप्पलां संघे से माछीवाड़ा (7.20 किलोमीटर), छंदरां से कटाणी (1.23 किलोमीटर), चंडीगढ़ रोड से छंदरां (1.20 किलोमीटर), एल.सी. रोड से हीरां-बड़वाला-साहनेवाल-रामगढ़ (10.70 किलोमीटर), हीरां से कनेच (2.12 किलोमीटर) और साहनेवाल खुर्द रोड (0.73 किलोमीटर) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Punjab: विशेष स्वास्थ्य अभियान: बाढ़ प्रभावित 2303 गांवों में 2.47 लाख मरीजों का इलाज, मलेरिया के केवल 5 केस

मुंडियां ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरे होने से क्षेत्र में सड़क संपर्क बेहतर होगा और लोगों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि पंजाब सरकार राज्यवासियों को विश्वस्तरीय सड़क आधारभूत ढांचा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की दूरदर्शी सोच का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य भर में उच्च स्तरीय सड़क ढांचे को विकसित करने का संकल्प लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Punjab: CM Mann ने बाढ़ प्रभावित स्कूलों को लेकर दिया खास आदेश, कहा- ‘बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि’

कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि ये परियोजनाएं क्षेत्र में सड़क सुविधाएं बढ़ाएंगी, लोगों की एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंच को आसान बनाएंगी और उन्हें सुचारु यात्रा का अनुभव सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ये परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएंगी, ताकि आवाजाही सुगम हो सके, स्थानीय आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिले और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।