Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने किसानों से आगामी गेहूं बुवाई सीजन में विशेषज्ञों द्वारा सुझाई गई मात्रा के अनुसार खादों के उपयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि अनियंत्रित खादों के उपयोग से मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ने के बजाय घटती है।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब के फाजिल्का में शुरू होगा कैंसर हॉस्पिटल
स्पीकर ने यूरिया का उपयोग कम करने और एन.पी.के. को फास्फोरस के विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए विशेषज्ञों द्वारा सुझाए अनुसार डी.ए.पी. खाद के उपयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अन्य जैविक खादों का भी विकल्प के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने किसानों को किसान कॉल सेंटर के टोल-फ्री नंबर 18001801551 पर कॉल करके अधिक जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी।
उन्होंने यह भी कहा कि धान के अवशेष (पराली) का खेत में ही प्रबंधन करने से मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ती है और डी.ए.पी. के साथ अनावश्यक उत्पादों की जबरन बिक्री रोकने के लिए कृषि विभाग ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है।
स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने पराली न जलाने वाले किसानों की सराहना की और अन्य किसानों को भी इस पर्यावरण-हितैषी मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।