Punjab

Punjab: CM भगवंत मान की सख्ती का असर, इस जिले के तहसीलदार लौटे काम पर

पंजाब
Spread the love

Punjab News: काम न करने वाले तहसीलदारों पर CM मान का बड़ा एक्शन

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य के तहसीलदारों को लेकर सख्त आदेश जारी किया है। जिसका असर अब देखने को मिलने लगा है। आपको बता दें कि रैवेन्यू ऑफिसर्स एसोसिएशन (Revenue Officers Association) द्वारा पिछले दिनों लुधियाना (Ludhiana) में तहसीलदार और दूसरे कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस विभाग (Vigilance Department) द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज करने के विरोध में तहसीलदारों ने 7 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर जाने के ऐलान किया था। जिसके बाद पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा दिखाई सख्ती का व्यापक असर दिखाई दिया। सीएम मान (CM Mann) ने शाम 5 बजे तक काम पर न लौटने वाले तहसीलदारों को सस्पैंड (Suspended) करने के तल्ख रुख के बाद देर शाम तक जालंधर समेत कई जिलों में तैनात ज्यादातर अधिकारी काम पर लौट आए।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: भ्रष्ट अफसरों के आगे झुकेंगे नहीं- CM Mann

Pic Social Media

आपको बता दें कि देर शाम कैबिनेट मंत्री मोहिंद्र भगत (Minister Mohindra Bhagat) और डिप्टी कमिश्नर ने सब रजिस्ट्रार ऑफिस का दौरा कर रजिस्ट्री के कामकाज का निरीक्षण किया। सरकारी कार्यालय बंद होने के समय तक जिला की 6 तहसीलों और 6 सब तहसीलों में केवल 9 रजिस्ट्रियों को अप्रूवल दी गई। यूं तो जालंधर के सब रजिस्ट्रार -1 गुरप्रीत सिंह और सब रजिस्ट्रार-2 राम चंद सुबह से ही अपने ऑफिस में मौजूद रहे और उन्होंने रजिस्ट्री के साथ ही एफिडेविट सहित दूसरे दस्तावेजों को अरैस्ट करने का क्रम जारी रखा।

पिछले दिनों ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट लेने वाले आवेदकों के काम बंद रहने के कारण हुई निराशा के आलम में किसी भी आवेदक ने ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट नहीं ली। लेकिन जैसे ही सीएम भगवंत मान के कड़े संदेश आने शुरू हुए तो दोपहर बाद तक सब रजिस्ट्रार-1 कार्यालय में 16 और सब रजिस्ट्रार-2 कार्यालय में 12 आवेदकों ने दस्तावेज की अप्रूवल को लेकर ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट लेने लगे। वहीं दोनों अधिकारी एसोसिएशन की ओर से प्रदेश स्तर की हो रही बैठक में सामूहिक अवकाश को लेकर किए जाने वाले फैसले का इंतजार करते रहे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वहीं डिप्टी कमिश्नर द्वारा जिले के सभी तहसीलों और सब तहसीलों में रजिस्ट्रेशन का काम पी.सी.एस. अधिकारियों को अधिकृत कर उनकी देखरेख में रजिस्ट्री करवाने के आदेश जारी करने के बाद तहसीलदारों ने काम पर लौटने का निर्णय लिया। आज सब रजिस्ट्रार-1 कार्यालय में 6 और सब रजिस्ट्रार-2 कार्यालय में 3 रजिस्ट्रियों को अप्रूवल दी गई।

ये भी पढे़ंः Punjab News: Tarunpreet Sond ने नशा तस्करों को पंजाब छोड़ने की दी चेतावनी

वही रैवेन्यू एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि वह लोग भी भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं और जनता को परेशान करना नहीं चाहते हैं, लेकिन विजीलैंस विभाग द्वारा जिस मनमानी और गलत हथकंडे अपना कर रैवेन्यू अधिकारियों को झूठे केसों में फंसाया जा रहा है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सीएम भगवंत सिंह मान के निर्देश के बाद रेवेन्यू अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है।