Punjab में पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी कर ली है।
Punjab News: पंजाब में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी कर ली है। चुनाव आयोग द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि मतदान (Voting) और मतगणना के दौरान सारी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग (Video Recording) अनिवार्य होगी। बता दें कि पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) को लेकर पंजाब पुलिस (Punjab Police) की भी पूरी तैयारियां है। हर जिले के एसएसपी (SSP) और कमिश्नर को सुरक्षा को लेकर सख्त आदेश जारी किए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: चुनाव ऑब्जर्वर द्वारा चुनाव अधिकारियों के साथ की बैठक, ग्राम पंचायत चुनाव के प्रबंधों का लिया जायज़ा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि पंजाब में इस समय 13937 ग्राम पंचायतें (Village Panchayats) हैं। इनमें चुनाव हो रहे हैं। 15 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में कुल 1 करोड़ 33 लाख मतदाता वोट डालेंगे। चुनाव में 96 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। चुनाव (Election) तक सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही मतदान के दिन पूरे पंजाब में छुट्टी घोषित की गई है।
एक्ट के हिसाब से चुनाव हुए जरूरी
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने गत साल पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही इन्हें 11 अगस्त 2023 को भंग कर दिया था। जिस वजह से विवाद खड़ा हो गया था। अधिकतर सरपंच (Sarpanch) इसके विरोध में आ गए थे। उनकी दलील थी कि 6 महीने रहते हुए सरकार उन्हें हटाकर उनके अधिकारों का हनन कर रही। वह सरकार की तरफ से नियुक्त नहीं किए गए हैं। जबकि लोगों द्वारा चुनकर भेजे गए हैं। इसके बाद यह मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया था। इसके बाद पंचायतों को दोबारा बहाल किया गया था।
ये भी पढ़ेः Punjab के राज्यपाल कटारिया और CM Maan ने वाइस चांसलरों की कांफ्रेंस में की शिरकत
सभी दल तैयारी से लग गए
पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) राजनीतिक दलों के लिए भी किसी परीक्षा से कम नहीं है। इन चुनावों में फिर से राजनीतिक दल अपनी खोई हुई जमीन तलाशने की कोशिश करेंगे। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party), कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के लिए यह चुनाव किसी परीक्षा से कम नहीं होगी। ऐसे में सभी दल तैयारी से लग गए है।