Punjab

Punjab: आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचीं डॉ. बलजीत कौर..बच्चों के खाने का लिया जायजा

पंजाब
Spread the love

डॉ. बलजीत कौर ने सीडीपीओ दफ़्तर फरीदकोट और गिदड़बाहा का अचानक दौरा किया।

Punjab: पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, स्त्री एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने सीडीपीओ दफ़्तर फरीदकोट और गिदड़बाहा का अचानक दौरा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आंगनवाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centres) में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिया जाने वाला खाना सही क्वालिटी (Food Good Quality) का नहीं होता और ऐसा खाना खाने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेः Punjab: CM मान से SC विंग की मीटिंग..जालंधर उपचुनाव जीतने पर दी बधाई

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को सप्लीमैटरी न्यूट्रीशन प्रोग्राम योजना के तहत बांटी जाने वाली ख़ुराक को दफ़्तर के स्टोर में पड़े गट्टों को खुला कर मीठा दलिया, खिचड़ी, मुरमरे की जांच की। उन्होंने अपने दौरे दौरान खिचड़ी और दलिया दफ़्तर में तैयार करवा कर चैक किया। कैबिनेट मंत्री ने तैयार किए दलिया और खिचड़ी को ख़ुद खा कर चैक करने उपंरात संतोष व्यक्त किया।

कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब के सभी आंगनवाड़ी सेंटर्स (Anganwadi Centres) के लिए बढ़िया और मानक ख़ुराक वस्तुएं मार्कफेड, पंजाब के द्वारा मुहैया करवाई जाती है और इनकी गुणवत्ता की चैकिंग संबंधी ज़िला स्तर पर ज़िला प्रोग्राम अधिकारी और बाल विकास प्रोजेक्ट अधिकारी, पोषण स्टाफ और सुपरवाईजरों द्वारा चैकिंग के बाद ही आगे आंगनवाड़ी सेंटरों को बांट की जाती है।

आम लोगों को सीधे तौर पर लाभ दिया जा रहा

इसके इलावा उन्होंने समान की पैकिंग, मैनुफ़ैक्चरिंग और एक्सपाइरी डेट (Expiry Date) को भी चेक किया। उन्होंने कहा कि पंजाब की सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के योग्य नेतृत्व में लोग कल्याण के लिए दिन रात काम कर रही है और उनके द्वारा लोक हित योजनाएं चला कर आम लोगों को सीधे तौर पर लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab: एक्शन में CM भगवंत मान..सरकारी कामकाज में आएगी और तेजी

विभाग के प्रतिनिधियों ने बताया कि पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा मुहैया करवाए जाते राशन की अवधि 3 महीने होती है। जब भी राशन दफ़्तर बाल विकास प्रोजैक्ट अधिकारी में आता है तो तुरंत यह राशन अलग-अलग आंगनवाड़ी सेंटरों में बच्चों के लिए भेज दिया जाता है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर (Baljit Kaur) को बताया कि आंगनवाड़ी सेंटरों को मुहैया करवाए जाने वाले खाने की क्वालिटी स्वंय चेक की जाती है और इस उपरांत ही लाभपात्रियों को मुहैया करवाया जाता है।

मंत्री का अधिकारियों को निर्देश

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आंगनवाड़ी हैल्परों को समान बनाने की विधि के बारे में भी समय-समय पर जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी सैंटरों में ख़ुराक वस्तुओं की गुणवत्ता की चैकिंग के लिए सैंपल भी लिए गए। इस दौरान ज़िला प्रोग्राम अधिकारी, ज़िला मैनेजर मार्कफेड सी.डी.पी.भी उपस्थित थे।