DGP-SSP's gift to 45 Tarn Taran police personnel

Punjab: तरनतारन के 45 पुलिस कर्मियों को DGP-SSP का तोहफा

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के तरनतारन के 45 पुलिस कर्मियों के डीजीपी-एसएसपी (DGP-SSP) ने तोहफा दिया है। बता दें कि बड़े अपराधिक मामलों को झुलझाने में बढ़िया प्रदर्शन करने और अपराधियों को पकड़ने वाले तरनतारन पुलिस (Tarn Taran Police) के 45 पुलिस कर्मियों को डीजीपी पंजाब (DGP Punjab) द्वारा जहां प्रशंसा पत्र भेजे गए हैं, वहीं साढे़ 3 लाख का नकद इनाम भी दिया गया।
ये भी पढ़ेः मानसून की किसी भी परिस्थति ने निपटने के लिए पंजाब तैयार: अनुराग वर्मा

Pic Social Media

तरनतारन के एसएसपी अश्वनी कपूर (SSP Ashwani Kapoor) द्वारा ऐसे पुलिस कर्मियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों ने कहा कि उच्च अधिकारियों से इस तरह सराहना मिलने से उनमें और बेहतर काम करने की भावना पैदा हुई है, वहीं दूसरे पुलिस कर्मी भी आपराधिक मामलों को हल करने में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।

एसएसपी अश्वनी कपूर (SSP Ashwani Kapoor) ने बताया कि बड़े नशा तस्करों की धड़पकड़ करने वाले, गन हाउस से हथियारों की लूट और हत्या के मामलों में अपराधियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी करने वाले पुलिस कर्मियों की एक सूची बनाई गई थी और डीजीपी ऑफिस में उसे भेजा गया था, जिससे ऐसे पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देकर उनका हौंसला बढ़ाया जाए।

ये भी पढ़ेः जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में CM मान की जनसभा..बोले आपका भरोसा..हमारी ताकत

45 पुलिस कर्मियों को दिए गए प्रशंसा पत्र

इसके बाद डीजीपी ऑफिस (DGP Office) से ऐसे 45 पुलिस कर्मियों को जहां प्रशंसा पत्र दिए गए हैं वहाीं नगद राशि भी पुरस्कार स्वरूप दी गई। एसएसपी अश्वनी कपूर ने बताया कि पुरस्कार पाने वाले पुलिस कर्मियों में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सिपाही और होम गार्ड के जवान शामिल हैं।