Punjab DGP Gaurav Yadav's instructions to police officers

पंजाब DGP गौरव यादव का पुलिस अधिकारियों को निर्देश..छोटे मामलों में पहल के आधार पर दर्ज करें FIR

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है। बता दें कि कठुआ में जम्मू पुलिस, बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने पुलिस के विभिन्न विंगों के प्रमुखों और सभी जिलों के एसएसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए बैठक की।
ये भी पढ़ेः पंजाब में गाड़ी चलाने वाले सावधान..अब ऐसे भी काटे जाएंगे चालान..जारी हो गया आदेश

डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि अपराधों पर नकेल कसने के लिए पहल के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाए। भले ही मामला चोरी या स्नैचिंग का ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि फील्ड अधिकारी आमतौर पर छोटे केसों में एफआईआर दर्ज करने में अनिच्छा दिखाते हैं। सभी जिलों में बिना किसी रुकावट से एफआईआर दर्ज की जाए। इससे राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

तय समय में पेश हो चालान

डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने अधिकारियों से कहा कि जघन्य अपराधों में समयबद्ध तरीके से आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। उनके खिलाफ चालान पेश करने पर ध्यान दिया जाए। अदालत में चल रहे केसों को लेकर वीकली मीटिंग कंरे। वहीं, नशा तस्करों पर नजर रखी जाए। इस मामले में किसी स्तर पर ढील नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ेः पंजाब के CM मान ने IG उमरानंगल को लेकर जारी किए ये आदेश

5 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 35 आतंकवादियों को किए गिरफ्तार

विशेष डीजीपी आंतरिक सुरक्षा आरएन ढोके ने डीजीपी पंजाब (DGP Punjab) को बताया कि इस साल पंजाब पुलिस ने 5 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 35 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

एडीजीपी एसटीएफ प्रमोद बान ने फील्ड अधिकारियों को अपने संबंधित जिलों में किसी भी संभावित आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए जमानत पर छूटे अपराधियों और गैंगस्टरों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा है।