Punjab

Punjab: डिप्टी कमिश्नर ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवानों को राखियां बाँध कर मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने आज रक्षाबंधन के पवित्र पर्व के अवसर पर साधकी चौकी पर पहुँच कर भारत-पाकिस्तान सीमा की रक्षा कर रहे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के बहादुर जवानों को अपने हाथों से राखियां बाँधीं। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम वीरपाल कौर भी मौजूद थीं।

ये भी पढ़ें: Punjab: भारतीय सेना के शहीद ए.एल.डी. दलजीत सिंह को अंतिम अरदास पर भावभीनी श्रद्धांजलि

राखी बाँधते हुए डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने जवानों से कहा कि देश की बहनों और भाइयों की सुरक्षा के लिए उनके योगदान को पूरा देश सलाम करता है। उन्होंने कहा, “रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के प्यार का त्योहार नहीं है, बल्कि यह विश्वास, समर्पण और रक्षा के वादे का प्रतीक है। आज मैं इन बहादुर भाइयों की कलाई पर राखी बाँध कर यही प्रार्थना करती हूँ कि वे हमेशा सुरक्षित रहें और देश की रक्षा में अग्रणी रहें।”

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सरहद पर तैनात ये सिपाही अपने परिवारों से दूर रहकर राष्ट्र की रक्षा करते हैं, इसलिए हमारा फर्ज है कि हम उनके प्रति अपना आभार और सम्मान प्रकट करें। उन्होंने कहा कि राखी का असली मतलब है – एक-दूसरे की रक्षा का वचन निभाना, और बीएसएफ के जवान इस वचन को अपनी जान की बाज़ी लगाकर हर दिन निभाते हैं।

ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब सरकार का ऐतिहासिक कदम पिछड़ी श्रेणियों के लिए पहली बार बनाए जा रहे 2 आधुनिक हॉस्टल

एसडीएम वीरपाल कौर ने भी जवानों के साथ रक्षाबंधन का संदेश साझा किया और कहा कि उनकी कुर्बानियाँ और समर्पण हमेशा याद रखे जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने इस अवसर पर बीएसएफ के जवानों को मिठाई भी भेंट की। इस अवसर पर बीएसएफ अधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर और एसडीएम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के भावनात्मक पल उन्हें अपने परिवार की कमी महसूस नहीं होने देते और उनका मनोबल बढ़ाते हैं। इस मौके पर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी श्री अजय कुमार श्रीराम और विनोद कुमार भी मौजूद थे।