Dashmesh-canal

Punjab Dashmesh-canal: पंजाब में दशमेश नहर को लेकर मान सरकार ने शुरू की तैयारी

पंजाब
Spread the love

Dashmesh-canal से पानी की समस्या का होगा समाधान

Dashmesh-canal: पंजाब में दशमेश नहर को लेकर मान सरकार (Maan Government) ने तैयारी शुरू की। पंजाब के 3 जिलों रूपनगर, पटियाला और मोहाली में पानी की किल्लत आने वाले समय में दूर हो सकती है। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने मालवा नहर के साथ दशमेश नहर (Dashmesh Canal) बनाने की रणनीति शुरू कर दी है। जल संसाधन विभाग ने रूपनगर, पटियाला और मोहाली के 58 गांवों का जमीन का रिकॉर्ड मांगा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़े: Punjab की Bhagwant Maan सरकार ने रजिस्ट्रेशन रेवेन्यू में बनाया रिकॉर्ड

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि रिकॉर्ड हासिल करने के लिए नहर पटवारियों (Canal Patwaris) की ड्यूटी लगाई गई है। पहले यह नहर मोहाली शहर में आने वाले गांवों से होकर गुजरनी थी। लेकिन अब विभाग ने बनूड़ के नजदीक के गांवों का रिकॉर्ड तलब किया है।

इस संबंध में होशियारपुर के उपमंडल अधिकारी की ओर से पत्र जारी किया गया है। इसके बाद यह प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन, दशमेश नहर का मामला पंजाब विधानसभा में उठाया जा चुका है। वहीं पंजाब सरकार (Punjab Government) ने मालवा नहर के साथ दशमेश नहर (Dashmesh Canal) बनाने की रणनीति शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेः Punjab में महंगा होगा प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन..कलेक्टर रेट बढ़ाने का फैसला

साल 1989-90 में बनी थी नहर योजना

पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब जिलों की 3.21 लाख एकड़ जमीन को सिंचाई के लिए 900 क्यूसेक पानी उपलब्ध कराने की योजना के तहत 1989-90 में 24 हजार से 40 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से जमीन का अधिग्रहण किया गया था। एवाईएल नहर के विवाद में आने के बाद उस समय स्वर्गीय कैप्टन कंवलजीत सिंह (Kanwaljit Singh) ने दशमेश नहर की योजना बनाई थी।

वहीं एसवाईएल (SYL) की 2 योजनाएं अपर ब्रांच और लोअर ब्रांच नहर को नया नाम दशमेश नहर (Dashmesh Canal) देने के लिए केंद्रीय जल आयोग को भेजा गया था। लेकिन नाम खारिज कर दिया गया। लेकिन अब इस योजना को फिर से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके पीछे कारण यह भी है कि पंजाब में पानी का स्तर 600 फीट से नीचे चला गया है।