Punjab के किसान भाईयों के लिए अच्छी खबर है।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के साथ-साथ का राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। पंजाब के किसान भाईयों (Farmer Brothers) के लिए अच्छी खबर है। पंजाब के होशियारपुर में पराली प्रबंधन (Stubble Management) के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसान कंट्रोल रूम (Farmers Control Room) से संपर्क कर अपनी पराली संबंधी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Mann ने गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष धान खरीद प्रक्रिया का मुद्दा उठाया
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल (Deputy Commissioner Komal Mittal) ने बताया कि जिले में धान की कटाई शुरू हो चुकी है। धान की पराली तथा फसली अवशेष को जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। होशियारपुर जिले को वर्ष 2024 में फसली अवशेष जलाने की घटनाओं को शून्य करने का लक्ष्य दिया गया है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि किसानों को पराली प्रबंधन (Stubble Management) के संबंध में जानकारी और आवश्यकतानुसार मशीनरी उपलब्ध करवाने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
किसान भाईयों के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम
किसान इन कंट्रोल रूम (Control Room) से सुबह 9 से शाम 6 बजे तक फोन करके अपने ब्लॉक में उपलब्ध पराली प्रबंधन की मशीनरी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सहायक कृषि इंजीनियर वरुण चौधरी से फोन नंबर 9463658773, डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर (आत्मा) रमन शर्मा से फोन नंबर 8872026528, एटीएम दिनेश से फोन नंबर 9646750528 पर संपर्क किया जा सकता है।
इन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं किसान
डिप्टी कमिश्नर मित्तल ने बताया कि ब्लाक स्तर पर ब्लाक होशियारपुर-1 में कृषि अधिकारी हरमनदीप सिंह से 8872026516, कृषि विस्तार अधिकारी अमनदीप से 9814727532, ब्लाक होशियारपुर-2 में कृषि अधिकारी दीपक पुरी से 8725953339, एडीओ धर्मवीर शारद से 9858866947, ब्लाक भूंगा में कृषि अधिकारी संदीप सिंह से 9876196210, एडीओ संदीप सैनी से 9417856272, ब्लाक दसूहा में कृषि अधिकारी अवतार सिंह नर से 9855003462, एडीओ गुरप्रीत कौर से 7589105047, ब्लाक टांडा में कृषि अधिकारी यशपाल से 7837020323, एडीओ लवजीत सिंह से 9915757742 पर संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेः पंजाब के मेगा PTM ने सरकारी स्कूलों की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: Minister Harjot Bains
इसके साथ ही ब्लाक मुक़ेरियां में कृषि अधिकारी विनय कुमार से 9417182016, एडीओ कंवलदीप सिंह से 9417174971, ब्लाक हाजीपुर में एडीओ गगनदीप कौर से 9464319208, एडीओ शविंदर सिंह से 9872495337, ब्लाक तलवाड़ा में कृषि अधिकारी अजर सिंह कंवर से 9463204351, एडीओ उपासना मनहास से 7508729518, ब्लाक माहिलपुर में कृषि अधिकारी गुरिंदर सिंह से 7986517309, एडीओ हरप्रीत सिंह से 9501582430 तथा ब्लाक गढ़शंकर में कृषि अधिकारी सुखजिंदर सिंह से फोन नंबर 8872006795 पर संपर्क कर किसान अपनी परेशानी का हल प्राप्त कर सकते हैं।