Punjab: सीएम मान की कोशिश से सड़क हादसों में मौतों की संख्या घटी
Punjab News: ठंड की शुरुआत हो चुकी है। तेजी से बदलते मौसम के कारण अब धुंध और कोहरा आम तौर पर सड़कों पर पड़ने लगा है। कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, जिस कारण दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के निर्देश पर राज्य में सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) का गठन किया गया है। पंजाब के कई हिस्सों में तैनात एसएसएफ लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: कृषि उत्पादों के निर्यात में सहकारी सभाओं की अग्रणी भूमिका पर दिया जोर: V.K. Singh
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की तरफ से जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक पिछले 8 महीनों में एसएसएफ ने सड़क पर बेहद अच्छे तरह से अपनी जिम्मेदारी संभाली है। यही वजह है कि हाईवे पर होने वाली घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की संख्या में 45.55% की कमी आई है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का प्रयास रंग ला रहा है। इसके पीछे सड़क दुर्घटना की चपेट में आने वाले लोगों का जीवन बचने से जुड़ा तर्क दिया जा रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि बीते 8 महीने में सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) ने सड़क दुर्घटना में घायल हजारों लोगों की जिंदगी बचाने में कामयाबी हासिल की है। 1 फरवरी से 31 अक्टूबर 2023 तक मार्ग दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 1686 थी। वहीं एसएसएफ (SSF) की तैनाती के बाद 1 फरवरी से 31 अक्टूबर 2024 तक मृतकों की संख्या 918 ही रिकार्ड की गई है। ऐसे में अगर फरवरी से अक्टूबर 2023 और फरवरी से अक्टूबर 2024 को देखें तो मृतकों की संख्या में 45.55 % कमी आई है।
ये भी पढ़ेंः CM Mann ने होशियारपुर युवक मेला में संत राम उदासी की कविता से दर्शकों का दिल जीता
15 मिनट के अंदर अस्पताल पहुंचाती है एसएसएफ
पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने जनवरी 2024 में सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन किया था। ऐसा करने वाले पंजाब देश का पहला राज्य है। इस खास उपलब्धि और शुरुआत के लिए पंजाब सरकार की भर-भरकर प्रशंसा हुई। धीरे धीरे एसएसएफ की तैनाती भी बढ़ी। वर्तमान में इस खास फोर्स के पास 100 से ज्यादा वाहन मौजूद हैं। एसएसएफ के जवान पंजाब के हाइवे सड़कों पर औसतन हर 30 किमी की दूरी पर तैनात रहते हैं। ये जवान मार्ग दुर्घटना की चपेट में आने वाले घायलों की सुरक्षा के लिए काम करते हैं। एसएसएफ ये सुनिश्चित करती है कि घायलों को घटना के 15 मिनट के अंदर अस्पताल पहुंचाया जाए जिससे उन्हें प्राथमिक उपचार मिल सके।