Punjab

Punjab: CM मान का ऐतिहासिक कदम, स्कूलों में गुरु साहिब का पूरा पाठ्यक्रम होगा अनिवार्य

पंजाब राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री बोले- पहले होता था सिर्फ एक चैप्टर

Punjab News: पंजाब सरकार ने गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी शताब्दी पर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। राज्य के सभी स्कूलों में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक उनके जीवन और शिक्षाओं पर आधारित विशेष पाठ्यक्रम को अब अनिवार्य किया जाएगा। सरकार का कहना है कि यह निर्णय बच्चों में साहस, सत्य, धार्मिकता और न्याय जैसे मूल्यों को मजबूत करेगा। पढ़िए पूरी खबर…

‘पहले सिर्फ एक चैप्टर, अब पूरा पाठ्यक्रम’- सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने एक कार्यक्रम में कहा कि यह कदम गुरु तेग बहादुर जी की महान विरासत को अगली पीढ़ियों तक पहुंचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले स्कूल की किताबों में गुरु साहिब पर केवल एक चैप्टर होता था, लेकिन अब विस्तृत और पूर्ण पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक और गहन जानकारी मिल सकेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अरविंद केजरीवाल ने भी की पहल की सराहना

गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब छठी पातशाही, श्रीनगर में आयोजित पावन कीर्तन दरबार में शामिल होने को अपने लिए सौभाग्य बताया और सोशल मीडिया पर इसकी प्रशंसा की।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब और पंजाबियों के हितों के लिए चट्टान की तरह खड़ा हूं, प्रदेश के हक़ नहीं छीनने दूंगा- CM मान

PSEB ने तैयार किया विशेष मॉड्यूल, SGPC की भी मंजूरी

पंजाब सरकार (Punjab Government) ने हाल ही में इसका आधिकारिक पाठ्यक्रम मॉड्यूल लॉन्च किया है, जिसे पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तैयार किया है। इस मॉड्यूल को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने भी मंजूरी देकर राज्य सरकार की पहल को मजबूत समर्थन दिया है।

स्कूलों में हर सुबह 10–12 मिनट का विशेष सत्र

इस नए शिक्षा मॉड्यूल के तहत सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों में सुबह की सभा में 10 से 12 मिनट का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, उनकी शहादत, माता गुजरी जी के तप और खालसा पंथ की स्थापना के इतिहास से अवगत कराया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: अब नए बिजली कनेक्शनों के लिए NOC की आवश्यकता नहीं- कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा

शिक्षा मंत्री ने स्वयं स्कूलों का दौरा कर बच्चों को दी प्रेरणा

पंजाब के शिक्षा मंत्री हाल ही में कई स्कूलों के दौरे पर गए और छात्रों को गुरु साहिब के अद्वितीय बलिदान और उनके जीवन से मिलने वाली शिक्षाओं के बारे में बताया। उन्होंने सभी उपायुक्तों और वरिष्ठ अधिकारियों से भी स्कूलों का दौरा कर बच्चों को प्रेरित करने और इस पहल को सफल बनाने की अपील की।