Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने गत दिनों नशे व भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बड़ा फैसला लिया था जिसके चलते उन्होंने पंजाब पुलिस (Punjab Police) में बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। बता दें कि लगभग 10 हजार के करीब तबादले (Transfers) किए हैं जिससे नशा तस्करों व पुलिस के बीच के नेक्सस को खत्म किया जा सके। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः धान की पराली पर आधारित जलखेड़ी पावर प्लांट 17 सालों बाद फिर चालू
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने पुलिस कर्मियों के तबादले पर कहा कि विभाग में तबादला एक रूटीन प्रक्रिया है, जिसके तहत ही यह तबादलों की प्रक्रिया पूरी की गई है। इसके अतिरिक्त तबादलों के पीछे कोई और कारण नहीं है। पंजाब सरकार की तबादला नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है और आचार संहिता के चलते इसमें देरी हुई है।
सीएम भगवंत मान ने निचले स्तर से लेकर ऊपर बड़े रैंक के अधिकारियों के फेरबदल किए हैं। इसे लेकर बैठकों का दौर भी जारी रहेगा। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के मालवा क्षेत्र में सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।
ये भी पढ़ेः बाजवा को BJP में जाने के लिए 12 सीढ़ियाँ चढ़ने की ज़रूरत: चीमा
पंजाब में लोकसभा क्षेत्र (Lok Sabha Constituencies) में आते फरीदकोट में 52.88 प्रतिशत, मानसा में 52.35, फाजिल्का में 55.56 प्रतिशत, श्री मुक्तसर साहिब में भी 50 फीसदी से अधिक व बठिंडा में बड़े स्तर पर तबादले हुए हैं। पंजाब में बढ़ रहे नशे को लेकर सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
लोकसभा चुनाव के दौरान भी बड़ी मात्रा में नशा, शराब व नकदी बरामद की गई है। लुधियाना में 35.21 करोड़, फिरोजपुर में 65.70 करोड़, फाजिल्का में 71.30 करोड़, गुरदासपुर में 114.28 करोड़ रुपये का नशा व नकदी पकड़ी गई थी। इसी तरह अमृतसर में 154.28 करोड़, तरनतारन में 89.91 करोड़, जालंधर में 149.04 करोड़ रुपये का नशा व नकदी पकड़ी गई थी।