128 teams formed for monitoring the cotton crop

Punjab: रंग लाई CM मान की अपील..पंजाब पुलिस ने की पौधारोपण अभियान की शुरुआत

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) द्वारा राज्य में हरियाली को बढ़ाने की अपील की गई थी। सीएम के ऐलान से एक दिन बाद ही डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस पंजाब गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने यहां पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर (Punjab Police Headquarters) में बोटल पाम का पौधा लगा कर “आओ वृक्ष लगाइए, धरती माँ को बचाइए” के नारे अधीन राज्य स्तरीय पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की।
ये भी पढ़ेः उभरते ड्रोन तकनीक प्रशिक्षण से पंजाब के युवाओं को मिलेगी नौकरी: अमन अरोड़ा

Pic Social Media

इस पहलकदमी को ग्लोबल वार्मिंग के साथ लड़ने के लिए वातावरण समर्थक पहुंच बताते हुए डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा शुरू किए इस अभियान के अंतर्गत सभी पुलिस जिलों/ यूनिटों में बौटल पाम, मलसरी, अमलतास, टिक, टर्मिनलिया अर्जुन सहित अलग-अलग किस्मों के हज़ारों पौधे लगाए जाएंगे।

डीजीपी ने पंजाब के लोगों को आगे आने और पौधे लगाने के इस अभियान को जन-जन लहर में बदलने के लिए पंजाब पुलिस के इस प्रयास में अधिक से अधिक योगदान देने की अपील की।

इस दौरान डीजीपी पंजाब के बाद स्पेशल डीजीपी कम्युनिटी अफेयर्स डिवीज़न (सीएडी) गुरप्रीत कौर दियो, स्पेशल डीजीपी ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (एचआरडी) ईश्वर सिंह, स्पेशल डीजीपी रेलवे शशी पी द्विवेदी, एडीशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीज़पी) डॉ. नरेश कुमार अरोड़ा, राम सिंह, एस.एस. श्रीवास्तव, बी चंद्रशेखर, जी नागेश्वर राव, एल के यादव और मोहनीश चावला और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने भी पौधे लगाए।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः पंजाब के किसानों से CM मान की खास अपील..बोले वन क्षेत्र को बढ़ाना समय की मांग

इस दौरान पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर (Punjab Police Headquarters) में अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 25 पौधे लगाए गए। डीजीपी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिए कि वह अपने संबंधी ज़िलो/ यूनिट में लगाए गए सभी पौधों की सही और सभ्य देखभाल को यकीनी बनाए।

बता दें कि 8 पुलिस जिलों के सभी सीपीज/ ऐसऐसपीज के अलावा रेलवे, कमांडो बटालियन, पीएपी बटालियन, आईआरबी बटालियन और इंटेलिजेंस विंग सहित सभी इकाइयों के मुखिया ने भी अपने सम्बन्धित जिलों में पौधे लगाए।