Punjab और हरियाणा के बीच बहुत समानताएं हैं।
Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम मान ने कहा कि हरियाणा की सभी 90 सीटों पर ‘आप’ अकेले चुनाव लड़ेगी। बता दें कि पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने जा रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: जालंधर वेस्ट से जीते मोहिंदर भगत ने ली विधायक पद की शपथ
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि उनकी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने हरियाणा में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। लेकिन इसके लिए वह किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है।
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम एक बड़ा ऐलान कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी एक दशक के भीतर राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। हम 2 राज्यों (दिल्ली और पंजाब) में सरकार चला रहे हैं। हमने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। लेकिन इसके लिए हम किसी भी राजनीतिक दल से कोई गठबंधन नहीं करेंगे।
सीएम मान ने कहा कि हरियाणा (Haryana) एक ऐसा राज्य है, जिसने सभी दलों को मौके दिए हैं लेकिन कोई भी यहां के लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। सीएम अरविंद केजरीवाल हरियाणा के ही हैं। ऐसे में हमारी उम्मीदें बहुत हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab Police को बड़ी कामयाबी..अमृतसर में बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार
पंजाब और हरियाणा के बीच बहुत समानताएं हैं: सीएम मान
उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) के बीच बहुत समानताएं हैं। आधा हरियाणा पंजाबी बोलता है। बता दें कि आम आदमी पार्टी 20 जुलाई को हरियाणा के लिए केजरीवाल की गारंटी जारी करेगी। इस मौके पर केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहेंगी।