Punjab

Punjab: 2 दिन जालंधर में ही रहेंगे CM मान.. दोआबा और माझा एरिया के नेताओं से मिलेंगे

पंजाब
Spread the love

सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा किए गए वादे के मुताबिक आज और कल वह जालंधर में रहेंगे

Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) 2 दिन जालंधर (Jalandhar) में ही रहेंगे। ऐसे में सीएम मान दोआबा और माझा एरिया के नेताओं से मिलेंगे। बता दें कि जालंधर वेस्ट हलके में विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Elections) के दौरान राज्य के सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा किए गए वादे के मुताबिक आज और कल वह जालंधर में रहेंगे। बुधवार और गुरुवार को वह जालंधर सहित विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं से मीटिंग (Meeting) करेंगे और आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति तय करेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की बड़ी कार्रवाई..16 फ्लैट्स के लाइसेंस रद्द किए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम मान (CM Mann) की टीम द्वारा इसकी जानकारी साझा की गई है। बता दें कि सीएम मान ने जालंधर वेस्ट उपचुनाव (Jalandhar West By-Election) के दौरान लोगों से वादा किया था कि वह हर हफ्ते दो दिन जालंधर में बैठेंगे। ऐसे में वह माझा और दोआबा के नेताओं के साथ मीटिंग कर सकेंगे। इसके लिए सीएम मान ने जालंधर में किराये पर घर भी लिया है।

जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में ‘आप’ पार्टी ने दर्ज की जीत

आपको बता दें कि जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुए। जिसमें आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बीजेपी छोड़कर आए पूर्व मंत्री के बेटे मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) को अपना उम्मीदवार बनाया था। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने भारी अंतर से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ेः Punjab: डेंगू/ मलेरिया मुक्त गाँव’ अभियान जल्द शुरू किया जाएगा: डॉ. बलबीर सिंह

मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शीतल अंगुराल को करीब साढ़े 37 हजार वोटों से हराया। ऐसे में यह पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।