Punjab में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर CM Mann सभी इलाकों में रोड शो और रैलियों कर रहे हैं।
Punjab News: पंजाब में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Elections) को लेकर सीएम मान (CM Mann) सभी इलाकों में रोड शो और रैलियों कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने चब्बेवाल (Chabbewal) में 2 जनसभाओं को संबोधित किया। वहीं, गिद्दड़बाहा (Gidderbaha) में उन्होंने रैली की। इस मौके पंजाब के सीएम भगवंत मान ने विपक्ष के लोगों पर निशाना साधा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: डॉ. रवजोत सिंह ने सुल्तानपुर लोधी के विकास कार्यों की समीक्षा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग पर कटाक्ष किया कि गिद्दड़बाहा मंडी में रात काटी है। वैसे कभी मंडी नहीं गए। वोटों के दिनों में ड्रामे करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि झाड़ू का बटन दबाओ इन्हें हमेशा के लिए मंडी में बैठा देंगे। उन्होंने कहा कि इन्हें पता हैं डेढ़ महीना हाथ जोड़ने हैं। फिर लोगों से जुड़वाने हैं। इन्हें आम लोगों से कोई लेना देना नहीं है।
सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि ये वो लोग है जो एक बार हाथ मिलाकर बाद में सेनेटाइजर से हाथ धोते है। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि सरकार के पास कभी भी पैसे की कमी नहीं होती, सिर्फ़ नियत की कमी होती है। 16 साल लोगों से उर्दू में बातें करने वाले खजाना मंत्री लोगों के काम करने की बजाय हमेशा खजाना खाली ही बताते रहे।
कांग्रेस-BJP भ्रम में न रहे: सीएम मान
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आगे कहा कि कांग्रेस और बीजेपी वाले किसी भ्रम में न रहें, लोकतंत्र में लोग बड़े होते हैं, ना कि नेता। वह गलतफहमी दूर करने में टाइम नहीं लगाते। आपको बता दें कि 20 नवंबर को 4 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने है। जिनमें बरनाला, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक शामिल है।
ये भी पढ़ेः Punjab सरकार की बड़ी कार्रवाई; DAP जमाखोरी मामले में फिरोजपुर के मुख्य कृषि अधिकारी सस्पेंड
बता दें कि गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों (Hardeep Singh Dimpy Dhillon) ‘आप’ उम्मीदवार हैं। वहीं, 9 नवंबर से ‘आप’ पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक्टिव हो जांएगे। इस दौरान वह चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक और 10 नवंबर को गिद्दड़बाहा और बरनाला में चुनाव प्रचार करेंगे।